अमरावतीमहाराष्ट्र

बगीचे के 110 पेड जलकर राख

किसान को लाखों रुपए का नुकसान

* शिरखेड थाना क्षेत्र की घटना
शिरखेड/दि.1– एक सिरफिरे आरोपी ने आधी रात के दौरान वृद्ध किसान के खेत में लगे 110 संतरे के पेड़ों में आग लगा दी. इसके चलते किसान का लगभग 1 लाख 75 हजार रुपए का नुकसान हो गया. शिरखेड़ पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले घोडगव्हाण शिवार में यह घटना घटी. इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपी का नाम अभिषेक अरुणराव वानखडे (24) है. वहीं शिकायतकर्ता का नाम पुरुषोत्तम बाबाराव टेकाडे (70) है.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता किसान पुरुषोत्तम टेकाडे व आरोपी अभिषेक वानखडे के खेत आस-पास में ही हैं. दोनों में खेत की मेड़ को लेकर पुराना विवाद है. इसके चलते आरोपी अभिषेक वानखडे ने 29 अप्रैल की आधी रात को पुरुषोत्तम टेकाडे के खेत में लगे 110 संतरा पेड़ों को आग लगा दी. गर्मी का मौसम होने के कारण आग ने चंद ही मिनटों में रौद्र रूप धारण कर लिया और आग की चपेट में आकर संते के सभी पेड़ जलकर खाक हो गए. आग के कारण पुरुषोत्तम टेकाडे को 1 लाख 75 हजार रुपए का नुकसान हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुरुषोत्तम टेकाडे ने अभिषेक वानखडे के खिलाफ शिरखेड़ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. इस संबंध में पुलिस ने आरोपी अभिषेक वानखडे के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

Back to top button