अमरावतीमहाराष्ट्र

गडगडेश्वर मंदिर में 1100 किलो साबूदाना खिचडी वितरण

अमरावती– महाशिवरात्रि के अवसर पर गडगडेश्वर मंदिर में 1100 किलो खिचडी का भाविकों को प्रसाद वितरण
खिचडी वाटप कार्यक्रम की शुरूआत पूर्व लोकसभा सदस्य नवनीत रवि राणा के हस्ते की गई. इस अवसर पर रतन पहलवान डेंडूले, दयाशंकर केसरवानी, लक्ष्मण बुंदेले, संतोष चावरे, कैप्टन केशरवानी, पवन केशरवानी, सिध्दांत चावरे, जीतू डिके, राज डेंडूले, अनिकेत डीके, सूरज चावरे, रोशन चव्हाण, मिथून चावरे, राम चंडाले व समस्त गडगडेश्वर भक्त मित्रमंडली उपस्थित थी.

Back to top button