अमरावतीमहाराष्ट्र

1104 ने किया ‘वोट फ्रॉम होम’

बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए रही घर से मतदान की सुविधा

* 3 दिन चली घर से मतदान की प्रक्रिया
* 95 फीसद से अधिक हुआ मतदान
अमरावती/दि.16– इस वर्ष केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए घर से ही मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई है. जिसके चलते अमरावती संसदीय क्षेत्र में विगत 12 अप्रैल से अगले 3 दिनों तक दिव्यांगों एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग मतदाताओं के घर पहुंचकर निर्वाचन विभाग के कर्मियों ने मतदान की प्रक्रिया पूर्ण कराई. जिसके तहत अमरावती संसदीय क्षेत्र के कुल 1167 दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं में से 1104 मतदाताओं ने ‘वोट फ्रॉम होम’ के जरिए अपने ही घर से अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया.

बता दें कि, केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार दिव्यांगों एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं के घर जाकर मतदान करने की प्रक्रिया विगत 12 अप्रैल से 24 अप्रैल तक अमरावती संसदीय क्षेत्र में चलाई गई. अमरावती संसदीय क्षेत्र में 1167 दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं ने नमूना 12-डी का पर्चा भरकर अपने घर से मतदान करने की इच्छा जताई थी. जिसके चलते निर्वाचन विभाग के पथकों ने संबंधितों के घर-घर जाकर भेंट दी. जिसमें से 1104 दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इन 1104 में 85 वर्ष से अधिक आयु वाले 922 तथा 182 दिव्यांग मतदाताओं ने घर बैठे अपना बहुमूल्य वोट डाला.

‘वोट फ्रॉम होम’ को लेकर मिली विधानसभा क्षेत्र निहाय जानकारी के मुताबिक बडनेरा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वाले 102 व 21 दिव्यांगों, अमरावती में 85 वर्ष से अधिक आयु वाले 197 व 56 दिव्यांगों, तिवसा में 85 वर्ष से अधिक आयु वाले 102 व 21 दिव्यांगों, दर्यापुर में 85 वर्ष से अधिक आयु वाले 74 व 38 दिव्यांगों, मेलघाट में 85 वर्ष से अधिक आयु वाले 145 व 11 दिव्यांगों तथा अचलपुर में 85 वर्ष से अधिक आयु वाले 152 व 27 दिव्यांगों द्वारा घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया. इन बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं की वोटींग करवाने हेतु विधानसभा क्षेत्र निहाय गठित पथक में मतदान अधिकारी, सहायक मतदान अधिकारी, वीडियोग्राफर तथा पुलिस अधिकारी व कर्मचारी की नियुक्ति की गई थी.

Related Articles

Back to top button