अमरावती/दि.29– होटल कशिश पंजाबी तडका में गणतंत्र दिवस पर सतत 15वें वर्ष रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया. स्व. राजेश हबर्डे और स्व. इंद्रजीतकौर नंदा सहित अन्य प्रियजनों की पावन स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर हेतु धन्वंतरी नगर मित्र मंडल, फरशी स्टॉप मित्र मंडल, दस्तूर नगर चौक मित्र मंडल और रक्तदान समिति का विशेष सहयोग रहा. शिविर में 111 युवाओं ने स्वयंस्फूर्ति से रक्तदान किया. शहर के दोनों विधायक सुलभा खोडके और रवि राणा ने शिविर को भेंट दी.
उसी प्रकार भूतपूर्व महापौर रीना नंदा ,रक्तदान समिति अमरावती के जस्सी नंदा , महेंद्र भूतड़ा ,अजय दातेराव ,सिमेष श्रॉफ , रितेश व्यास, युसूफ बारामतीवाला, हरि पुरवार , प्रमोद शर्मा , किसन गोपाल सादानी , सुनील अग्रवाल , राकेश ठाकुर , राजेश पांडे , निखिल बाहेती , उमेश पाटणकर , संदीप गुप्ता , शैलेश चौरसिया , योगेंद्र मोहोड़, सुरेंद्र पोपली , राजेन्द्र महल्ले , डॉ रविन्द्र वाघमारे , प्रशांत वानखड़े , प्रवीण नीमगांवकर , प्रकाश ढोरे , मनीष प्रयाल , हिमांशु बावीषी , पंकज दुबे , नितिन खांड़ेतोड़ , अनिल साखारकर , नितिन बोरेकर , विवेक बडगुजर , मनीष काकडे , सुनील आसलकर , जीतू उमाले , राम गायत्रे , पवन गायत्रे , नीलेश आढ़तिया , शिवपाल ठाकुर , मनोज तनवीस , अनिल अतकरी , धीरज कवर , महेश मूलचंदानी , राजू मुखारे , गुणवंत अवसरें , लकी नंदा आदि अनेक की उपस्थिति रही और शिविर को सफल किया गया. समिति के जस्सी नंदा की पहल से गत डेढ दशक से नियमित रुप से 26 जनवरी और 15 अगस्त पर शिविर का आयोजन कर सैकडों यूनिट रक्त संकलन किया जा रहा है. प्रत्येक शिविर में 100 से अधिक युवा रक्तदाता सहभागी रहे हैं. दोनों विधायकों खोडके तथा राणा एवं राकांपा के बडे नेता संजय खोडके ने इस बात के लिए जस्सी नंदा की प्रशंसा की.