दर्यापुर में शकुंतला रेल्वे का 111 वां जन्मदिवस मनाया
शकुंतला रेल्वे बचाव सत्याग्रह का आयोजन
दर्यापुर/दि.4– यहां के रेलवे गेट के पास दर्यापुर में शकुंतला रेल्वे का 111 वां जन्मदिवस 3 जनवरी को मनाया गया. वर्ष 1909 में शकुंतला रेल्वे का सर्वे होकर 1913 में पहली ट्रेन इस रेलवे लाइन से दौडी. क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की जयंती निमित्त व बालिका दिवस के उपलक्ष्य में शकुंतला रेल्वे पूर्ववत शुरु रहें, यह मांग की गई. तथा हर साल की तरह इस साल भी जरूरतमंद, आदिवासी, किसान, खेतिहर मजदूर, श्रमिकों की शकुंतला रेलवे शुरु होनी चाहिए, इस जनहित की मांग के लिए 999 साल सेवा देनेवाली शकुंतला रेल्वे का कृतज्ञता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विजय विल्हेकर, गजानन देवके, जनार्धन गावंडे, प्रकाश देशमुख, वर्षा अग्रवाल, मालनी पाटील, सुनिता मंडवे, सिन्धु विल्हेकर, नलिनी बुटे, सुशील गुरमाले, संगीता नेहर, वर्षा बायसकार, दुर्गा नेहर, रेखा धांडे, विजया अतकरे, जयश्री होले,विजया साखरे, राजश्री आठवले, ताराबाई मोरे, हरिभाऊ ढोके,चंदाताई पोटे, बबन वानखडे,गजानन शेरेकर, सतीश रायबोले, अभि बोरेकर,राजेश आठवले, गजानन चोरपागार आदि शकुंतला रेल्वे सत्याग्रही सहभागी हुए.