अमरावती में 112 की सेवा प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ
97 प्रतिशत कॉल को फुर्ति से रिस्पॉन्स
* दिसंबर में आई 1515 कॉल
अमरावती/दि. 20- आपात स्थिति में पुलिस की सहायता के लिए डायल 112 की सेवा में अमरावती ने संपूर्ण प्रदेश में बाजी मार ली. मुंबई, नागपुर, पुणे जैसे अग्रणी शहरों को अमरावती की पुलिस सेवा ने रिस्पॉन्स में तत्परता लाकर पछाड दिया है. 112 पर आई 97 प्रतिशत कॉल में पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जरुरतमंद की सहायता की. 44 पुलिस घटक में पुलिस आयुक्तालय अमरावती ने राज्य में प्रथम क्रमांक प्राप्त किया है. भंडारा दूसरे और नाशिक तीसरे नंबर पर रहा. इस सफलता से सीपी नवीनचंद्र रेड्डी, उपायुक्त सागर पाटिल ने डायल 112 की टीम को और सभी मार्शल व सीआर के अंमलदार को बधाई दी है.
बता दें कि अमरावती मंडल पहले ही 112 कॉल में अमरावती पुलिस की फुर्ति के विषय में समाचार प्रकाशित कर चुका है. अनेक व्यक्तियों की पुलिस सहायता बल ने तत्काल घटनास्थल पहुंच जान भी बचाई है. अमरावती पुलिस को 97 प्रतिशत कॉल प्रत्यक्ष जगह पर जाकर पूर्ण कर पीडित नागरिक का समाधान करने में सफल पाया गया. पुलिस महासंचालक कार्यालय ने इसकी समीक्षा की. जिससे अमरावती को अग्रणी स्थान प्राप्त हुआ है.