-
जिले के हिस्से में आया 26,800 वैक्सीन का स्टॉक
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ – अकोला स्थित विभागीय स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय को राज्य के स्वास्थ्य महकमे की ओर से सोमवार 16 अगस्त को 1 लाख 12 हजार 590 कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन की डोज उपलब्ध करायी गयी. जिसमें कोविशिल्ड के 94 हजार 30 तथा को-वैक्सीन के 18 हजार 560 डोज का समावेश है. सोमवार की सुबह वैक्सीन का स्टॉक प्राप्त होते ही इसका जिलानिहाय वितरण किया गया. जिसके तहत अमरावती जिले को कोविशिल्ड के 23 हजार तथा को-वैक्सीन के 3 हजार 800 ऐसे कुल 26 हजार 800 डोज प्रदान किये गये.
वहीं अकोला जिले को कोविशिल्ड के 13 हजार व को-वैक्सीन के 1 हजार 160, बुलडाणा जिले को कोविशिल्ड के 22 हजार व को-वैक्सीन के 4 हजार 700, वाशिम जिले को कोविशिल्ड के 10 हजार 30 व को-वैक्सीन के 5 हजार 800 तथा यवतमाल जिले को कोविशिल्ड के 26 हजार व को-वैक्सीन के 3 हजार 100 डोज का स्टॉक उपलब्ध कराया गया है. बता दें कि, विगत कुछ दिनों से वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने की वजह से अमरावती जिले सहित समूचे संभाग में टीकाकरण की रफ्तार कुछ हद तक सुस्त हुई थी. किंतु अब जारी सप्ताह के दौरान दो बार दोनों वैक्सीन का नया स्टॉक मिल जाने की वजह से टीकाकरण संबंधी काम एक बार फिर रफ्तार पकडेगा.