अमरावतीमुख्य समाचार

‘ऑपरेशन ऑलआउट’ के तहत 113 आरोपी धरे गए

नाकाबंदी के दौरान 109 वाहनों पर कार्रवाई

* 22 अवैध शराब व्यवसायियों पर कार्रवाई
* एसपी, एएसपी के नेतृत्व में ग्रामीण पुलिस का अभियान
अमरावती/दि.17– आगामी त्यौहारो को देखते हुए कानून व सुव्यवस्था अबाधित रखने की दृष्टि से ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल तथा अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव के नेतृत्व में संपूर्ण जिले में ‘ऑपरेशन ऑलआउट’अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत मुख्य मार्ग तथा राज्य की सीमा पर सशस्त्र नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की गई साथ ही हिस्ट्रीशीटरों की खोज की गई. बदमाशों के आश्रय स्थल, तडीपार आरोपी पकड वॉरेंट के आरोपी की भी तलाश के साथ ग्रामीण क्षेत्र के ढाबे, होटल, लॉज को भी देखा गया. शराब, जुआ, गुटखा का अवैध व्यवसाय करनेवालों पर भी शिकंजा कसा गया. इस अभियान के तहत कुल 113 आरोपियों को दबोचा गया. साथ ही अवैध शराब का व्यवसाय करने वालों पर 22 केसेस किए गए. साथ ही गोवंश व गुटखा व्यवसायियों पर भी कार्रवाई की गई.
जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल के नेतृत्व में रविवार 16 जुलाई की मध्यरात्री से जिले के ग्रामीण क्षेत्र के सभी 31 थानाक्षेत्रों में ऑपरेशन ऑलआउट अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत फरार घोषित आरोपी अंजनगांव निवासी प्रकाश उर्फ मिथ्थु गौर, सचिन जवंजाल, नाजीर राजा खान, अरबाज खान रउफ कुरैशी, दत्तापुर निवासी चेतन जयस्वाल को गिरफ्तार किया गया. इसी तरह अचलपुर, धारणी, परतवाडा, चांदूर रेलवे और एलसीबी के दल ने चांदूर रेलवे निवासी सतीश कावरे, शेख अशफाक शेख चव्हाण, अचलपुर निवासी गजानन उर्फ बादल जवंजाल, धारणी निवासी जावेद उर्फ चिंटू खान, परतवाडा निवासी शोएब खान शब्बीर खान नामक आरोपियों को तीक्ष्ण हथियार रखने के आरोप में दबोचा गया. मध्यरात्री के बाद संदिग्ध अवस्था में घूमनेवाले परतवाडा निवासी सूरज साबले, सोनू जांभेकर, राहुल वाघाडे, अंकुश ठाकरे को कब्जे में लिया गया. न्यायालयीन मामलों में पकड वारेंट के 69, जमानत वॉरेंट के 39, लोगो को दबोचा गया है. नाकाबंदी के दौरान 109 वाहनों पर कार्रवाई की गई. 22 अवैध शराब व्यवसायियों पर कार्रवाई कर माल जब्त किया गया. अचलपुर व अंजनगांव में दो गुटखा व्यवसायियों पर व शिरजगांव में गोवंश की दो कार्रवाई कर माल जब्त किया गया. एसपी की इस कार्रवाई से अवैध व्यवसायियों तथा बदमाशों में खलबली मच गई है. इस अभियान में एसपी अविनाश बारगल, एएसपी शशिकांत सातव, 4 उपअधीक्षक तथा सभी थानों के प्रभारी अधिकारी समेत कुल 83 पुलिस अधिकारी और 603 जवान शामिल हुए थे.

Related Articles

Back to top button