अमरावती

११३ अनुकंपाधारको को मिला अवसर

जिला परिषद में भर्ती प्रक्रिया

अमरावती/दि.१६– जिला परिषद के रिक्त पद पर बुधवार को ११३ अनुकंपाधारक उम्मीदवारों की भर्ती प्रक्रिया संपन्न हुई. इसके लिए २०९ उम्मीदवारों की ज्येष्ठता सूची लगाई गई थी. यह प्रक्रिया जिला परिषद की सभागृह मेें उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलास धोडके की उपस्थिति में संपन्न हुई.
जिला परिषद में २०१९ व सन २०२० परिचर पद की अनुकंपा पद भर्ती प्रक्रिया नहीं की गई थी. फिलहाल स्थिति में परिचर पद की बिंदु नामावली मंजूर होने के कारण सन २०१९ व सन २०२० की परिचर पद की रिक्त पदों की अनुकंपा भर्ती प्रक्रिया व २०२१ मेेें रिक्त होनेवाले पदों की २० प्रतिशत पद अनुकंपा के लिए भर्ती करने के लिए गुट क व गुट ड सन २०२१ की अनुकंपा भर्ती प्रक्रिया बुधवार को डॉ. पंजाबराव देशमख सभागृह में चलाई गई. इसके लिए २०९ उम्मीदवारों की ज्येष्ठता सूची लगाई गई थी. इसमें रिक्त ११३ जगह पर अनुकंपाधारक उम्मीदवारों को विविध पद पर अवसर दिया गया है. इसमें वर्ग ३ के ५८ तथा वर्ग ४ के ५५ उम्मीदवार शामिल है.

Back to top button