शहर व तहसील में अपार आयडी के लिए 11,320 विद्यार्थियों ने करवाया पंजीयन
पंस गुट शिक्षाधिकारी संतोष घुगे ने दी जानकारी
दर्यापुर/ दि. 11– केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शैक्षणिक नीति अंतर्गत ‘वन नेशन वन स्टुडंट ’ आयडी बनाने का निर्णय लिया है. जिसमें तहसील व शहर के कक्षा 1 से 12 तक के 11 हजार 320 विद्यार्थियों ने 5 दिसंबर तक पंजीयन करवाया है. ऐसी जानकारी स्थानीय पसं के प्रभारी गुट शिक्षाधिकारी संतोष घुगे ने दी. संतोष घुगे ने बताया कि दर्यापुर तहसील की कक्षा 1 से 12वीं तक कुल 224 शाला है. जिसमें 26 हजार 154 विद्यार्थी अध्ययनरत है. पूर्व प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में शिक्षा ले रहे विद्याार्थियों को अपार आयडी कार्ड दिया जायेगा.
इस अभियान को सफल बनाने गुट शिक्षाधिकारी संतोष घुगे ने शालाओं के सभी मुख्याध्यापक व शिक्षकों की बैठक लेकर उन्हें इस संदर्भ में सूचना दी थी और 30 नवंबर तक पंजीयन का काम पूर्ण किए जाने का शिक्षा विभाग का उद्देश्य था. किंतु विधानसभा चुनाव के चलते काम रूक गया था. जिसे अब वापस शुरू कर दिया गया है. अपार आयडी यह विद्यार्थियों को नई पहचान देनेवाली प्रणाली है. जिसमें विद्यार्थियों को 12 अंकी क्रमांक का कार्ड दिया जायेगा. कार्ड में प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक शैक्षणिक कार्य का समावेश रहेगा.
शिक्षा विभाग द्बारा अपार कार्ड पंजीयन प्रक्रिया का कार्य तेजी से किया जा रहा है. यह कार्ड आधार कार्ड से जोडा जायेगा. कार्ड में पालको के भी आधार कार्ड का समावेश किया जायेगा. पूर्व प्राथमिक व माध्यमिक की शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों को रजिस्ट्री, आयडी, अपार कार्ड दिया जायेगा. आयडी अपार कार्ड पंजीयन अभियान को सफल बनाने गुट शिक्षाधिकारी ्रघुगे के मार्गदर्शन में मुख्याध्यापक व शिक्षक जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रहे हैं.
* क्या है अपार आयडी कार्ड ?
आयडी अपारकार्ड प्रणाली डीजी लॉकर जैसी सुविधा की रहेगी. जिसमें पंजीयन करनेवाले विद्यार्थियों को शिक्षा के संदर्भ में जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी. कार्ड में विद्यार्थियों का नाम, पता, शाला महाविद्यालय का परिणाम, प्राप्त हुए पुरस्कार, छात्रवृत्ति आदि की जानकारी उपलब्ध होगी. अपार आयडी आनेवाले समय में विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी.