अमरावती दि.25 – बीते 24 घंटे के दौरान संभाग के पांचों जिलों में 1 हजार 136 नये संक्रमित मरीज पाये गये. साथ ही 7 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हुई. जिनमें अमरावती व अकोला जिले के 3-3 तथा यवतमाल जिले के 1 मरीज का समावेश रहा.
स्वास्थ्य महकमे द्वारा उपलब्ध करायी गई जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान अमरावती में 340, अकोला में 301, यवतमाल में 124, बुलडाणा में 211, वाशिम में 160 संक्रमित मरीज पाये गये है. वहीं इस दौरान 1 हजार 13 मरीज कोविड मुक्त भी हुई. जिनमें अमरावती के 260, अकोला के 365, यवतमाल के 152, बुलडाणा के 206 तथा वाशिम के 30 मरीजों का समावेश रहा.
संभाग में अब तक 3 लाख 77 हजार 196 कोविड संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें 3 लाख 59 हजार 568 मरीज कोविड मुक्त हो चुके है. वहीं कोविड संक्रमण के चलते संभाग में अब तक 5 हजार 917 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें अमरावती के 1 हजार 605, अकोला के 1 हजार 439, यवतमाल के 1 हजार 790, बुलडाणा के 679, वाशिम के 404 मरीजों का समावेश है.