अमरावती/दि.24 –अमरावती संभाग के अब तक 114 कर्मचारियों को एसटी द्वारा निलंबित किया गया है. इनमें 12 लोगों पर मंगलवार को कार्रवाई किए जाने से एसटी की हड़ताल जारी रखने के संकेत दिखाई दे रहे हैं.
राज्य परिवहन महामंडल के कर्मचारियों की हड़ताल गत 20 दिनों से जारी है. एसटी का राज्य शासन में विलीनीकरण किया जाये, ऐसी प्रमुख मांग कर्मचारियों की है. इस पर शासन स्तर पर अब तक हल नहीं निकाला गया. जिसके चलते एसटी की सेवा डगमगाई है. यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए शासन की ओर से कर्मचारियों को ड्यूटी पर उपस्थित रहने की सूचना दी गई है. फिर भी कर्मचारियों ने हड़ताल जारी रखी है. यह हड़ताल खत्म करने के लिए एसटी की ओर से कर्मचारियों पर कार्रवाई किए जाने का आरोप भी किया जा रहा है. जिसके चलते अमरावती विभाग के 114 कर्मचारियों पर अब तक निलंबन की कार्रवाई की गई है. इनमें 12 लोगों पर मंगलवार को कार्रवाई की गई.
कर्मचारियों का आंदोलन नियमानुसार शुरु रहते हए भी शासन की ओर से की जाने वाली कार्रवाई अन्याय करने वाली होने की बात कर्मचारियों द्वारा कही जा रही है.