अमरावती

7 विभागों के 114 कर्मियों के तबादले किए गए

26 कर्मियाेंं को मेलघाट भेजा

21 कर्मी मेलघाट से रिटर्न
अमरावती/ दि. 11- अमरावती जिला परिषद में बुधवार, 10 मई से तबादला प्रक्रिया शुरू हो गई. पहले ही दिन 7 विभागों के 114 कर्मचारियों के तबादले किए गए जिसमें 26 कर्मियों को मेलघाट भेजा गया है. जबकि 21 कर्मचारी मेलघाट से रिटर्न आ गए है. जलसंधारण विभाग में एक भी कर्मचारी तबादले के लिए योग्य नहीं होने से यह विभाग अछूता रहा. शिक्षा विभाग के तबादले बुधवार को स्थगित कर दिए गए. जिससे अब शिक्षा विभाग के 11 मई को तबादले होंगे.
* शिक्षा विभाग के तबादले
जिला परिषद के सभागृह में बुधवार 11बजे से तबादला प्रक्रिया शुरू हुई. सीईओ अविश्यांत पंडा, अतिरिक्त सीईओ संतोष जोशी, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी तुकाराम टेकाले, गिरीश धायगुंडे, कैलाश घोडकी, पुरूषोत्तम सोलंके समेत संबंधित विभाग के प्रमुख उपस्थित थे. तबादले के लिए जिले से सैकडों कर्मी उमड रहे थे. कर्मियों के साथ चर्चा कर यह तबादले किए गये. दोपहर 4 बजे तक यह प्रक्रिया चली. पहले दिन 9 में से 7 विभागों के 114 कर्मियों के तबादले किए गये. 26 कर्मचारियों के मेलघाट तबादला किए गये. 21 कर्मचारियों को मेलघाट से अन्यत्र ट्रान्फर कर दिया गया. 67 कर्मचारियों के तबादले अनुरोध पर किए गये. जिसमें सामान्य प्रशासन विभाग, वित्त, कृषि, महिला व बाल कल्याण, पशु संवर्धन व निर्माण कार्य, ग्रामीण जलापूर्ति ऐसे 7 विभागों में तबादले किए गये.
* विभाग निहाय कर्मचारियों की संख्या
सामान्य प्रशासन 70
वित्त 10
कृषि 03
महिला बाल कल्याण 04
पशु विभाग 06
निर्माण कार्य 16
ग्रामीण जलापूर्ति 05
कुल 114

Related Articles

Back to top button