बालमुकुंद राठी विद्यालय के ११४ छात्रों ने लगाया टीका

शिरजगांव कस्बा/दि.१५– ओमीक्रोन वायरस के बढते खतरे और तेजी से फैल रहे है. कोरोना वायरस के चलते इसे रोकने के लिए सरकारी स्तर पर हर संभव प्रयास किए जा रहे है बढते खतरे व मरीजों की संख्या को मद्देनजर रख कर सरकार ने स्कूली छात्र-छात्राओं के टीकाकरण की अनुमति दे दी है. १५ से १८ वर्ष आयु गुट के छात्र-छात्राओं के टीकाकरण की मुहीम चलाई जा रही है जिसे खूब प्रतिसाद भी मिल रहा है इसी क्रम में स्थानीय बालमुकुंद राठी विद्यालय के कक्षा ९ वीं व १० वीं में शिक्षा ले रहे १५ से १८ वर्ष आयु गुट के विद्यार्थियों के टीकाकरण का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया था. जिसमें बालमुकुंद राठी विद्यालय के ११४ विद्यार्थियों को कोवैक्सी का टीका लगाया गया. इस टीकाकरण मुहीम को प्राथमिक आरोग्य केन्द्र शिरजगांव कसबा के डॉ. अपर्णा झोड व डॉ. जयस्वाल की टीम ने संभाला. इस समय मुख्याध्यापक सुरडकर व सभी शिक्षक, कर्मचारीवृंद उपस्थित थे.