एक उम्मीदवार के 115 प्रतिनिधि रहेंगे मतगणना स्थल पर
एक टेबल पर 37 को उपस्थित रहने की अनुमति
अमरावती/दि.10– लोकसभा के लिए 4 जून को मतगणना होनेवाली है. यह मतगणना पारदर्शक करने के लिए उम्मीदवारों के प्रतिनिधि भी मतगणना के दौरान उपस्थित रहनेवाले है. एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 18 टेबल रहनेवाले है. ऐसे 6 निर्वाचन क्षेत्र के 8 टेबल पर एक उम्मीदवार का एक प्रतिनिधि उपस्थित रखने को चुनाव आयोग ने अनुमति दी है. इसके अलावा बैलेट पेपर के 6 और अन्य एक टेबल पर एक उम्मीदवार के 115 प्रतिनिधि मतगणना के लिए रहनेवाले है.
अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव 26 अप्रैल को संपन्न हुए है. 4 जून को विद्यापीठ मार्ग के लोकशाही भवन में मतगणना होनेवाली है. इस चुनाव में 37 उम्मीदवार मैदान में थे. मतदान के बाद सभी ईवीएम लोकशाही भवन के स्ट्राँगरुम में रखी गई है. वहां थ्री लेअर की सुरक्षा तैनात की गई है. हर दिन दो प्रथम श्रेणी अधिकारियों की भी भेंट रखी गई है. इसके अलावा यहां उम्मीदवार अथवा उनके प्रतिनिधियों को भी जाएजे की अनुमति दी गई है. मतगणना प्रक्रिया भी पारदर्शक होने के लिए मतगणना के दिन एक टेबल पर उम्मीदवारो का प्रत्येकी एक प्रतिनिधि रहनेवाला है. एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 18 तथा 6 विधानसभा क्षेत्र में 108 और बैलेट पेपर के 6 टेबल पर प्रत्येकी एक ऐसे कुल 115 उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को उपस्थित रहने की मंजूरी चुनाव आयोग की तरफ से दी गई है. वैसी व्यवस्था भी चुनाव विभाग की तरफ से की गई है. इस कारण मतगणना प्रक्रिया के पूर्व ही इन प्रतिनिधियों को मतगणना स्थल पर उपस्थित रहना पडेगा. इस कारण उम्मीदवारों की तरफ से प्रतिनिधियों का नाम बुलाकर उनके नाम पासेस दी जानेवाली है.