* संभाग में हो रही रोजाना 3 आत्महत्याएं
अमरावती/दि.10– संभाग में किसानों की आत्महत्या का सिलसिला जारी है. सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक हर दिन औसतन तीन किसान आत्महत्या कर रहे हैं. पिछले एक साल में यानी 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2021 तक अमरावती संभाग में 1 हजार 153 किसानों ने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या की है. वर्ष 2021 के आत्महत्याओं के आंकडों ने पिछले पांच सालों का रिकार्ड तोडा है. लेकिन इस पर सरकार गंभीर नजर नहीं आती.
* सरकारी अनास्था का सिलसिला कायम
महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या का सिलसिला पिछले कई सालों से चल रहा है. लेकिन पश्चिम विदर्भ में इसका प्रमाण अधिक है. वर्ष 2020 में शुरू हुए कोरोना संकट के चलते पिछले दो साल से राज्य सरकार की पूरी व्यवस्था कोरोना पर काबू पाने में लगी हुई है. लेकिन कोरोना के साथ ही राज्य में किसानों की आत्महत्या का मुद्दा भी उतना ही गंभीर होने के बावजूद इसे नजरअंदाज कर दिया गया. कोरोना संकट काल में अन्नदाता किसानों ने ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन किया. लेकिन कोरोना में बडी संख्या में किसान प्रभावित हुए है. एक तरफ कोरोना ने किसानों को आर्थिक संकट में डाल दिया है. वहीं दूसरी ओर बेमौसम बारिश से किसानों के हाथ में लगी फसल भी चौपट हो गई. नतीजतन किसानों के सिर पर बढते कर्ज के बोझ के कारण अनेक किसानों ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.
* 21 साल में सर्वाधिक खदकुशी की संख्या है अमरावती जिले में
संभागीय आयुक्त कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अमरावती जिले में वर्ष 2021 में सबसे अधिक 356 किसानोें ने आत्महत्या की है. इस वर्ष हुई आत्महत्याएं जिले के 21 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा हैं. वर्ष 2021 से प्रशासन द्वारा किसान आत्महत्या का रिकॉर्ड रखना शुरू हुआ. वर्ष 2021 में 11 किसानों की आत्महत्या दर्ज है. तब से लेकर दिन-ब-दिन आत्महत्या करनेवाले किसानों की संख्या बढती जा रही है और वर्ष 2021 में आत्महत्या करनेवालों की संख्या 356 तक पहुंच गई है.
* 480 आत्महत्याग्रस्त परिवारों को मदद
वर्ष 2021 में लगातार फसल नुकसान, बढते कर्ज के कारण परिवार पालन, बच्चों की शिक्षा की चिंता में संभाग में 1153 किसान अपनी जीवन यात्रा समाप्त कर चुके है. इसमें 480 आत्महत्याएं सरकारी मदद के लिए पात्र बनी है. जबकि 407 आत्महत्याएं अपात्र तथा 266 आत्महत्याओं के मामले अभी भी लंबित है.
वर्ष 2021 में जिलानिहाय किसान आत्महत्या
जिला आत्महत्या मदद पात्र अपात्र प्रलंबित मामले
अमरावती 356 200 69 87
अकोला 138 86 13 39
यवतमाल 299 123 145 31
बुलडाणा 285 62 127 96
वाशिम 75 09 53 13
कुल 1153 480 407 266