* 109 गिरफ्तार, 16 लाख रुपए का माल जब्त
अमरावती/दि. 9– राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने अवैध शराब बिक्री करनेवालों के खिलाफ 117 मामले दर्ज किए है. इसमें 109 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 6 वाहन सहित कुल 15 लाख रुपए का माल जब्त किया गया.
महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश सीमा पर नाकाबंदी की गई. इसके अलावा 6 चेकपोस्ट निर्माण कर वहां 24 घंटे वाहनों की जांच शुरु की गई. एक्साईज ने जानकारी के लिए 18002339999 यह टोल फ्री नंबर और 8422001133 यह वॉटस्ऍप नंबर भी दिया है. मतदाताओं को कोई शराब का प्रलोभन देता हो अथवा शराब का वितरण करता हो तो ऐसे लोगों की शिकायत एक्सईज के पास करने का आवाहन इस विभाग की अधीक्षक ज्ञानेश्वरी आहेर ने किया है.
विभागीय उपायुक्त अर्जून ओहोड, अधीक्षक ज्ञानेश्वरी आहेर के मार्गदर्शन में उडनदस्ते ने गुरुवार 7 नवंबर को मोर्शी तहसील के चिंचोली मार्ग के बस स्टैंड से सटकर धारुल परिसर में एमएच 27-एपी-1399 क्रमांक की दुपहिया पर रबरी ट्यूब में 70 लीटर गावठी शराब सहित कुल 55 हजार 200 रुपए का माल जब्त कर मामला दर्ज किया. दूसरी कार्रवाई धामणगांव गढी से धारणी मार्ग पर वझ्झर बांध के पास की गई. एमएच 27-एयू-7154 क्रमांक की दुपहिया पर 60 लीटर क्षमता का एक रबरी ट्यूब, 30 लीटर क्षमता के दो रबरी ट्यूब ऐसे कुल 120 लीटर गावठी शराब सहित 52 हजार 400 रुपए का माल जब्त किया. दुय्यम निरीक्षक पी. पी. देशमुख, एस. एस. पेंढारकर, एस. टी. जाधव, पी. आर. भोरे, के. एम. मातकर, श्रीमती वी. बी. पारखी, डी. डी. मानकर के दल ने यह कार्रवाई की.
* हातभट्टी के अड्डे ध्वस्त किए
शराब बिक्री के विरोध में एक्साईज ने अभियान शुरु किया है. अक्तूबर माह में 5 संयुक्त कार्रवाई की गई. मध्य प्रदेश एक्साईज विभाग, मध्य प्रदेश पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस विभाग की सहायता ली गई. इस दल ने मध्य प्रदेश क्षेत्र के हातभट्टी के अड्डों को ध्वस्त किया.
– ज्ञानेश्वरी आहेर, अधीक्षक, राज्य उत्पादन शुल्क विभाग.