शहर के 760 में से 117 मतदान केंद्र है संवेदनशील
पुलिस ने अभी से ही तैयारियां करनी शुरु की
* मॉक ड्रील व रुटमार्च का रोजाना किया जा रहा निवेदन
* उत्पातियों से निपटने एसआईएफ की कंपनी भी पहुंची शहर
अमरावती/दि.4 – आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने तथा आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया बेहद शांतिपूर्ण तरीके से निपटे. इस बात के मद्देनजर अमरावती शहर पुलिस ने अभी से ही तमाम तैयारियां करनी शुरु कर दी है. जिसके तहत शहर के संवेदनशील इलाकों में इन दिनों रोजाना ही शहर पुलिस का रुटमार्च निकाला जा रहा है तथा किसी भी तरह की संभावित स्थिति से निपटने हेतु तमाम तरह के मॉक ड्रील भी किये जा रहे है. इसके अलावा चुनाव के दौरान किसी भी तरह के फुटपाथ को रोकने हेतु दंगाईयों व उत्पातियों जैसे तत्वों से निपटने के लिए एसआईएफ की एक कंपनी भी अमरावती बुला ली गई है.
बता दें कि, अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत अमरावती, बडनेरा व तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का समावेश होता है और पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत इन तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 760 मतदान केंद्र होते है. जिनके बारे में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने सभी पुलिस थाना प्रभारियों से अध्यतन जानकारी मांगी थी. ताकि मौजूदा स्थिति का जायजा लेते हुए मतदान केंद्रों पर पुलिस बंदोबस्त लगाने का नियोजन किया जा सके. थाना प्रभारियों से मिली जानकारी के अनुसार तैयार की गई रिपोर्ट में शहर पुलिस ने इन 760 मतदान केंद्रों में 117 मतदान केंद्रों को संवेदनशील मतदान केंद्र के तौर पर चिन्हित किया है. जहां पर चुनावी प्रक्रिया के समय अतिरिक्त बंदोबस्त लगाने को लेकर अभी से ही काम करना शुरु कर दिया है. साथ ही इन सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस द्वारा कडी नजर रखी जाएगी तथा ऐसे मतदान केंद्रों पर लगाये जाने वाले बंदोबस्त के लिए ही शहर में एफआईएफ की कंपनी को बुलाया गया है. जिसके तहत एसआईएफ के करीब 100 जवान अमरावती पहुंच चुके है. साथ ही आगे चलकर जरुरत के हिसाब से एसआईएफ की और भी कंपनियों को अमरावती बुलाया जाएगा, ऐसी जानकारी है.