अमरावती

राणा दम्पति के साथ 118 कार्यकर्ता बाईज्जत बरी

किसान मजदूरों के खेत में उठाया था कदम

* महाविकास आघाडी सरकार के कार्यकाल में किया था आंदोलन
अमरावती/दि.12 – तत्कालीन महाविकास आघाडी सरकार के कार्यकाल में किसानों, खेत मजदूरों और आम लोगों के खेत में आंदोलन, मोर्चे, धरना प्रदर्शन करने के 5 मामलों में सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा समेत युवा स्वाभिमान पार्टी के 118 पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था. इस मामले में कल बुधवार को सातवे मुख्य न्यायदंडाधिकारी सुजितकुमार तायडे की अदालत में सभी को बाइज्जत बरी कर दिया. सभी की ओर से एड. दीप मिश्रा, एड. चंदू गुलसुंदरे, एड. रोशन राउत ने दलीले पेश की.
राणा दम्पति समेत सभी 118 स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के खिलाफ दफा 143, 148, सहधारा 51 बी, डिजास्तर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 3, 4, महामारी नियंत्रण कानून की सहधारा महाराष्ट्र पुलिस कानून 135 समेत 5 मामले दर्ज किए थे. जिससे अदालत ने बाइज्जत बरी कर दिया. जिसमें विधायक रवि राणा, सांसद नवनीत राणा, ज्योति सैरिसे, तत्कालीन नगरसेविका सुमति ढोके, जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, युवा स्वाभिमान के शहर अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, अलका इंगोले, मीरा कोलटेके, कल्पना मेश्राम, मीना आगासे, पूर्व नगरसेविका सपना ठाकुर, लता अंबुलकर, प्रवीण दवंडे, दीपक अंबाडकर, शिवदास घुले, नीलेश भेंडे, राहुल काले, पराग चिमोटे, महेश मूलचंदानी, महेश छाबड़ा, राहुल बजाज, मंगेश कोकाटे, अनूप अग्रवाल, अभिजीत देशमुख, सचिन भेंडे, पंकज बोबड़े, अजय बोबड़े, बेबी गडलिंग, बालू इंगोले, रऊफ पटेल, रवि आडोकार, निशांत जोध, करण धोटे, सूरज मिश्रा, अनिल मिश्रा, गौतम हिरे, पूर्व सभापति आशीष गावंडे, अनूप खड़से, विलास वाडेकर, अश्विन उके, नितिन तायड़े, नितिन बोरेकर, अवि काले, शुभम उंबरकर, दिनेश टेकाम, मयुरी कावरे, सुनील राणा, रोशनी लुचईवाले, कल्पना बनकर, चंदू जावरे, विनोद गुहे, सुखदेव तरडेजा, महेश किल्लेकर, शिवाजी केंद्रे, शैलेंद्र कस्तुरे, दीपक ताथोड़, जया तेलखड़े, गणेश मारोटकर समेत 118 आंदोलनकारियों को कोर्ट में हाजिर किया गया. उनकी ओर से एड. दीप मिश्रा, एड. चंदू गुलसुंदरे व एड. रोशनी राउत ने पैरवी की.

Related Articles

Back to top button