अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – विविध कारणों के चलते हमेशा घर से लापता होने के मामले उजागर होते रहते है. उसके बाद उन लोगों का पता न चलने पर पुलिस थाने में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई जाती है, लेकिन मिसिंग रिपोर्ट के तेजी से बढते ग्राफ को पुलिस विभाग के समक्ष एक चुनौती खडी कर दी है. जहां शहर व ग्रामीण में जनवरी से लेकर अब तक 118 मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
जिसमें से कुछ प्रतिशत ही लोगों का पता चल पाया है. लेकिन अभी भी लापता हुए उन लोगों का पता नहीं चल पाया है. जिसमें से विशेष 60 प्रतिशत यह नाबालिग बताये गए है.