अमरावती

118 संकटग्रस्त महिलाओं को सखी निवारा केंद्र का आधार

अमरावती/दि.29– विविध हिंसाचार से प्रभावित हुई संकटग्रस्त महिलाओं को आधार देने का काम सखी संकटग्रस्त महिला निवारा केंद्र द्वारा किया जा रहा है. पांच वर्ष में केंद्र ने 118 महिलाओं को निवारा देकर उन्हें आधार दिया है. इनमें घरेलु हिंसाचार, लैंगिक अत्याचार पीड़ित, बालविवाह, नाबालिग युवती के साथ गैर बर्ताव, लैंगिक अत्याचार, दहेज बलि व गुमशुदा महिलाओं का समावेश है.
वन स्टॉप सेंटर्स (ओ.एस.सी.) योजना का उद्देश्य हिंसाचार के कारण प्रभावित हुई महिलाओं को परिवार में, समुदाय में और काम की जगह पर समर्थन देने के लिए है. शारीरिक, लैंगिक, भावनिक, मानसिक एवं आर्थिक शोषण का सामना करने वाली महिलाओं को आधार एवं निवास की सुविधा इस माध्यम से की गई है. 2017 में शुरु हुए इस निवारा केंद्र ने अब तक 118 संकटग्रस्त महिलाओं को आधार दिये जाने की जानकारी संस्था के अध्यक्ष संघरत्न नन्नावरे ने दी.
इन संकटग्रस्त महिलाओं को मिला आधार
घरेलु हिंसाचार की 59 महिला, बलात्कार पीड़ित 3 महिला, लैंगिक अत्याचार 1, महिला तस्करी 8, बालविवाह 2, गुमशुदा 5, अन्य कारणों से पीड़ित 40 ऐसी कुल 118 पीड़ित महिलाओं को सखी महिला निवारा केंद्र ने आधार दिया है.

Related Articles

Back to top button