राज्य में 1186 किलोमीटर रेलमार्ग का जाल
मोदी सरकार के कार्यकाल में 258 किलोमीटर मार्ग का निर्माण
अमरावती/दि.21– महाराष्ट्र राज्य की निर्मिती 1960 में हुई तब से 70 साल की कालावधि में 2021-22 तक राज्य में 1186 किलोमीटर रेलमार्ग का निर्माण किया गया. राज्य का निर्माण हुआ तब महाराष्ट्र में 5056 किलोमीटर रेलमार्ग था. पिछले 10 साल में मोदी सरकार के कार्यकाल में राज्य में 258 किलोमीटर के रेलमार्ग का जाल बढाया गया है.
1960-61 में राज्य में 5056 किलोमीटर का रेलमार्ग अस्तित्व में था. 1970-71 तक राज्य में 5226 किलोमीटर रेलमार्ग का निर्माण किया गया. राज्य निर्माण के पहले 10 वर्ष की अवधि में 170 किलोमीटर के रेलमार्ग का निर्माण किया गया. देश में कांग्रेस की सरकार रहते 1980-81 तक राज्य में 5233 किलोमीटर रेलमार्ग का निर्माण किया गया. इन 10 वर्षो में केवल 7 किलोमीटर रेलमार्ग का निर्माण राज्य में हुआ. 1981 से 1991 की अवधि में राज्य में 201 किलोमीटर रेलमार्ग का निर्माण किया गया. 1990-91 में राज्य में 5434 किलोमीटर का रेलमार्ग था. पश्चात 10 वर्ष बाद 2000-01 तक राज्य में 5459 किलोमीटर के रेलमार्ग का जाल विस्तारित किया गया. 2010-11 तक राज्य में 5954 किलोमीटर रेलमार्ग का निर्माण किया गया. उसके बाद 10 वर्ष की अवधि में नए 259 किलोमीटर रेलमार्ग का निर्माण किया गया. 2021-22 की वित्तिय रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 6242 किलोमीटर रेलमार्ग का जाल फैल गया है. पिछले 10 की अवधि में राज्य में नए 258 किलोमीटर रेलमार्ग का निर्माण हुआ है.
* विदर्भ के विकास पर केंद्र सरकार का जोर
देश में 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार अस्तित्व में आई. तब से राज्य में 200 से 230 किलोमीटर के रेलमार्ग का निर्माण हुआ है. राज्य की वित्तीय रिपोर्ट में 2010-11 से 2021-22 तक राज्य में 6242 किलोमीटर रेलमार्ग का निर्माण किया गया. इन 10 वर्षो की अवधि में नए 258 किलोमीटर के रेलमार्ग का निर्माण होने की बात दर्ज की गई हैं. विदर्भ में वर्तमान में वर्धा-यवतमाल-नांदेड, वडसा-गढचिरोली यह दो प्रमुख रेलमार्ग प्रगतिपथ पर है. वर्धा-यवतमाल-नांदेड रेलमार्ग पर अब तक 1910 करोड 7 लाख रुपए खर्च हुआ है. इस रेलमार्ग के लिए और 3 हजार 445.48 करोड रुपए लगेगे.
हर 10 वर्षो की आंकडेवारी
वर्ष रेलमार्ग कि.मी.
1960-61 5056
1970-71 5226
1980-81 5233
1990-91 5435
2000-01 5459
2010-11 5984
2021-22 6242
स्त्रोत : महाराष्ट्र की वित्तीय जायजा रिपोर्ट 2022-23