संतरा नगरी वरुड से किसान रेल द्वारा ११९ मेट्रीक टन संतरा दिल्ली रवाना
विधायक देवेंद्र भुयार व जिलाधिकारी नवाल ने दिखायी हरी झंडी
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – संतरा नगरी वरुड रेलवे स्थानक से दिल्ली की आजादपुर मंडी में पांच पार्सल वैन द्वारा ११९ मेट्रीक टन संतरा किसान रेल से भिजवाया गया. बुधवार को विधायक देवेंद्र भुयार (MLA Devendra Bhuyar) व जिलाधिकारी शैलेश नवाल (Collector Shailesh Naval) ने किसान रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. संतरा नगरी वरुड के रेलवे स्थानक से दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी में पांच पार्सल वैन द्वारा ११९ मेट्रीक टन संतरा भिजवाया गया.
किसान रेल में एम. के. सी. एग्रोफेश लिमिटेड का ११५ मेट्रीक टन व श्रमजीवी नागपुरी संतरा प्रोड्यूसर कंपनी का चार मेट्रीक टन संतरा भिजवाया गया. संतरा नगरी वरुड से हर बुधवार को किसान रेल चलायी जाएगी जिसका विधिवत शुभारंभ बुधवार को विधायक देवेंद्र भुयार व जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने हरी झंडी दिखाकर कर दिया है. रेल प्रशासन द्वारा किसान व व्यापारियों को ५० प्रतिशत छूट दी गई. यह छूट आगे भी दी जाएगी ऐसा रेलवे प्रशासन ने कहा.
-
संतरा प्रक्रिया केंद्र का शुभारंभ
बिग बी बॉस्केट व श्रमजीवी नागपुरी संतरा उत्पादक कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में संतरा प्रक्रिया केंद्र का उद्घाटन किया गया. इस समय विधायक देवेंद्र भुयार ने कहा कि जिले का संतरा महत्वपूर्ण फल है. उसके संदर्भ में अधिक संशोधन करने की आवश्यकता है तथा उसके निर्यात के लिए भी प्रयत्न किए जाने चाहिए. जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने कहा संतरा उत्पादक किसानों के लिए देश व विदेश के बाजारों में व्यवस्था करने की आवश्कता है. श्रमजीवी नागपुरी संतरा उत्पादक कंपनी की सहायता से बिग बी बॉस्केट के माध्यम से दर्जेदार संतरा ऑनलाइन मार्केटिंग का अवसर प्राप्त हुआ हो ऐसा जयदीप सूर्यवंशी ने कहा. इस समय एम.के.सी. एग्रोफेश के सोनू खान, श्रमजीवी के अध्यक्ष निलेश मगर्दे, मुख्य अधिकारी रमेश जीचकार, प्रमोद कोहले, सुभाष कोहले, विष्णुपंत निकम, राजाभाऊ कुकडे, रामचंद्र राउत, जमीर पठान, प्रफुल्ल सांबारतोडे, ऋषिकेश राउत, अजिंक्य जीचकार, मनोज बाडे, पुंडलिक हस्ते, बाबाराव गायकवाड, अरविंद भुसारी, मरोतराव लोखंडे व रेलवे विभाग के डॉ. विपुल श्री-आचार्य, संजय गंभीर व किसान उपस्थित थे.