अमरावती

जिले की 1197 अंगणवाडी अंधेरे में

जिप-ग्रापं की टालमटोल का नतीजा

अमरावती/ दि. 11- जिले की 5292 अंगणवाडी में से 1197 में बिजली नहीं होने से अंधेरा फैला है. जिला परिषद और ग्राम पंचायत की टालमटोल को इसके लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है. ग्रामीण भागों में बच्चों को शिक्षा की आदत लगाना आवश्यक रहने पर भी अंगणवाडियों में अंधकार है. सरकार द्बारा उपाय योजना तकलादू होने से भी शिक्षा का भंटाढार होने का आरोप किया जा रहा है.
क्या कहती है अंगणवाडी सेविका
अंणगवाडी सेविका सीता बाकोडे का कहना है कि सरकार ने बच्चों को पढाने के लिए टेलीविजन सेट दिए है. किंतु बिजली नहीं होने से बच्चों को तीन घंटे पढाना बडा मुश्किल है. सोलर किट दी गई है. परंतु उस पर टीवी नहीं चलती . तकनीकी उपकरण उपयोग में नहीं लाए जा सकते.
अधिकांश अंगणवाडी अंधेरे में
दर्यापुर अंगणवाडी सेविका संगठन अध्यक्ष आशा टेहरे ने दावा किया कि सरकार द्बारा उपलब्ध सोलर कीट नहीं दिए. मांग के बावजूद बिजली मीटर नहीं दिए गए. बिजली के अभाव में टीवी सेट बंद पडे है. अधिकांश अंगणवाडी में यही हाल है.
यहां नहीं है बिजली
अचलपुर – 147
दर्यापुर -144
अंजनगांव -97
चांदुर बाजार- 122
नांदगांव खंडेश्वर-111
धामणगांव – 46
चांदुर रेल्वे -43
वरूड -133
धारणी – 186
चिखलदरा -168

Related Articles

Back to top button