11 वीं की प्रवेश प्रक्रिया 21 से
संभाग में 1.86 लाख सीटें उपलब्ध

* 30 को पहली मेरिट लिस्ट
* विज्ञान और वाणिज्य में भरपूर स्थान
* ऑनलाइन फार्म, प्रमाण करने हैं अपलोड
अमरावती / दि. 19- कक्षा 10 वीं के बेहतरीन रिजल्ट के बाद कक्षा 11 वीं की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की ट्रायल आज से शुरू हुई. प्रत्यक्ष प्रवेश प्रक्रिया परसों 21 मई से प्रारंभ होने की जानकारी राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अमरावती संभाग ने दी. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया में पहली पसंद का महाविद्यालय का नाम और अपने आवश्यक प्रमाणपत्र अपलोड करने हैं. पहली गुणवत्ता सूची 30 मई को जारी होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि विज्ञान और वाणिज्य शाखा में भरपूर सीटें उपलब्ध है. संभाग में 186475 कक्षा 11 वीं की कुल सीटें उपलब्ध हैं. अत: विद्यार्थियों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.
* विज्ञान में 81 हजार स्थान
बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि संभाग की कनिष्ठ महाविद्यालय क ी संख्या और क्षमता को देखते हुए बताया गया कि विज्ञान की 81395 सीटें उपलब्ध है. विद्यार्थी मन पसंद कॉलेज में मेरिट सूची के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं. वाणिज्य की 24340 और कला की 80740 सीटें उपलब्ध हैं. 21 मई को सुबह 11 बजे से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होगी. पहली फेरी में 28 मई तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. जिसमें विद्यार्थी को पसंदीदा कॉलेज के एक से लेकर 10 नंबर तक ऑप्शन देने होंगे. 30 मई को पहली मेरिट सूची जारी होगी. जिसमें पहले नंबर का कॉलेज मिल जाने पर उसमें प्रवेश लेना अनिवार्य होगा. 30 मई और 1 जून को दुरूस्ती प्रक्रिया होगी. 3 जून को फाइनल लिस्ट लगेगी. उपरांत दूसरी फेरी प्रारंभ होगी. उसके कॉलेजेस की लिस्ट 6 जून को पोर्टल पर जारी होगी. बता दे कि राज्य में विज्ञान की 8 लाख 52 हजार, वाणिज्य की 5 लाख 40 हजार और कला की 6 लाख 50 हजार से अधिक सीटे है. जहां कक्षा 11 वीं में एडमिशन ली जा सकती है.