अमरावती

10 वीं के परीक्षा परिणाम से अटके 11 वीं के प्रवेश

अमरावती/ दि. 4– कक्षा 10 वीं के परिणाम घोषित होते ही छात्र 11 वीं कक्षा में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू करते है. लेकिन अब तक सीबीएसई के परिणाम घोषित नहीं होने से कक्षा 11 वीं की प्रवेश प्रक्रिया अटक गई है. छात्रों ने 10 वीं के परिणाम आने से पहले 11 वीं परीक्षा के आवेदन भरे है. लेकिन मुख्य प्रवेश की प्रक्रिया शुरू नहीं होने से छात्रों को प्रतीक्षा करनी पड रही है. जिले में 11 वीं की 16 हजार 350 सीटें है. इस वर्ष 2 कनिष्ठ विद्यालय बढे है. 4 जुलाई से छात्रों को स्कूल स्तर पर अंक पत्रिका व टीसी का वितरण होने की जानकारी 11 वीं प्रवेश प्रक्रिया समन्वयक अरविंद मंगले ने दी है.
इस वर्ष जिले में कक्षा 10 वीं के परिणाम 96.39 प्रतिशत लगे, जिसमें 37 हजार 40 छात्र उत्तीर्ण हुए है. शहर में 65 कनिष्ठ महाविद्यालय में प्रवेश के लिए अनुदानित 9 हजार 790 व बगैर अनुदानित 6 हजार 640 ऐसी कुल 16 हजार 350 सींटे है. वहीं एमसीवी की 2 हजार 750 सींटे है. अधिकांश छात्र विज्ञान व वाणिज्य शाखा पर जोर दे रहे है. विगत वर्ष 16 हजार 230 सींटे विविध कनिष्ठ महाविद्यालय के प्रवेश के लिए निश्चित की गई थी. इनमें से 5 हजार 836 सीटें रिक्त रही. इस वर्ष11 वीं सीटें बढने के साथ ही 2 कनिष्ठ महाविद्यालय भी बढे है. लेकिन अभी तक 11 वीं प्रवेश प्रक्रिया शुरू होना बाकी है.
महाविद्यालयों की प्रवेश क्षमता
शाखा                     अनुदानित सीटें          गैरअनुदानित
कला शाखा                  2710                         8000
वाणिज्य शाखा             1450                         1360
विज्ञान शाखा               2800                         4280

Back to top button