अवैध वृक्ष कटाई मामले में 12 गिरफ्तार
आरोपियों में मध्यप्रदेश के 7 व हैदराबाद के 1 का समावेश
अमरावती/दि.1 – मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प में पिछले वर्ष फरवरी में घटीत अवैध पेड कटाई के मामलों में वन विभाग ने परतवाडा से 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. उसमें प्रति 2 मेलघाट व अमरावती के है तथा 1 हैदराबाद निवासी और 7 आरोपी मध्यप्रदेश के है.
गिरफ्तार आरोपियों में गोलु उर्फ नितेश मालवी (28, मध्यप्रदेश), दिपक नानू आठोले (23, खंडूखेडा), बंटी उर्फ विजय शर्मा (35, बैतुल), प्रकाश रामजी नर्रे (25, मध्यप्रदेश), युगराज सान्या गंगारे (35, मध्यप्रदेश), जितेंद्र उदयलाल मालवी (38, मध्यप्रदेश), विपिन विजय यादव (36, मध्यप्रदेश), नसीम खान कलीम खान (46, अमरावती), अब्दुल सलील शेख हुसैन (56, अमरावती), रमेश चंद्रकांत रेड्डी (33, हैदराबाद), मनोज नानू आठोले (28, खंडूखेडा) यह आरोपियों के नाम है. उन्हें अमरावती जेल भेजा गया है. यह कार्रवाई सिपना स्थित सहायक वन संरक्षक कमलेश पाटिल व जारीदा वनपरिक्षेत्र के सहायक आशिष चक्रवर्ती, वनरक्षक अविनाश मुरकुटे समेत अन्य दो वनरक्षकों ने यह कार्रवाई की है. मदतनिस वाहन चालक प्रमोद इंगले व येवले ने उन्हें सहयोग किया.