अमरावती/दि.29- ग्रामीण अपराध शाखा के सहयोग से तलेगांव पुलिस ने चार जिलों में बकरियों सहित जानवर चोरी करने के एक दर्जन मामले उजागर कर पांच लोगों को बंदी बनाया है. उनमें सुमित उमाले, शाने मोहम्मद उर्फ शायन्या अकरम मलनस (32), सलमान शेख सलीम शेख (20), मोहम्मद शहजाद उर्फ गिड्या मोहम्मद तसलीम और मुज्जू शामिल है. आरोपियों ने तलेगांव में 2 चांदूर रेलवे थाना क्षेत्र में 3, कुर्हा, मंगरुल दस्तगीर और दत्तापुर थाना क्षेत्र में 1-1 प्रकरण कबूल किया है. यवतमाल जिले के कलंब, दारव्हा और यवतमाल शहर के 4 केस उजागर हुए हैं. आरोपियों से कार, 3 बकरियां और 3 मोबाइल हैंडसेट जब्त किए गए. यह कार्रवाई एसपी अविनाश बारगल, अपर अधीक्षक शशिकांत सातव, एसडीओ सचिंद्र शिंदे, निरीक्षक किरण वानखडे के मार्गदर्शन में एपीआई रामेश्वर धोंडगे, पीएसआई कपील मिश्रा, गजेंद्र ठाकरे, रमेश दाते, श्याम गावंडे, पवन अलोने, मनीष आंधले, जावेद खान, अमोल तातड, संदेश चव्हाण, अंकुश पाटिल, मनीष काबंले, सूरज इपर, अमर काले, गौतम गवले, निखिल साव, पंकज शेंडे ने की. आरोपियों को कोर्ट में प्रस्तुत करने पर दो दिनों का कस्टडी रिमांड प्राप्त हुआ है.