एसटी बस स्थानक परिसर में लगे 12 सीसीटीवी कैमरे
पुणे में स्वरागेट की घटना के बाद एसटी महामंडल अलर्ट

* चौबीसों घंटे रखी जा रही कडी नजर
अमरावती/दि.1-पुणे के स्वरागेट बसस्थानक परिसर में एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद राज्य के सभी बसस्थानकों पर सुरक्षा बढा दी गई है. जिसमें शहर के मुख्य बसस्थानक का निरीक्षण कर यहां सुरक्षा की दृष्टि से 12 सीसीटीवी कैमरे लगाए गये. जिसमें से 8 एसटी महामंडल के और चार पुलिस प्रशासन के हैं. इनमें से एक कैमरे द्बारा 360 डिग्री पर 24 घंटे लगातार नजर रखी जा रही है तथा सभी कैमरों के फुटेज का उपयोग करके एक ही कमरे से पूरे बसस्थानक परिसर मेें नजर रखी जा रही है.
अमरावती बस स्थानक से जिले के भीतर तथा राज्य के बाहर भी बसें चलती है. रोजाना हजारों यात्री एस टी की बस से सफर करते हैं. पुणे की घटना के बाद एतिहात बरतते हुए यहां पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है. बसस्थानक व्यवस्थापक पवन कुमार ने बताया कि एसटी महामंडल के बसस्थानक परिसर में 8 सीसीटीवी कैमरे में लगाए गये है. इनमें से कैमरा 360 डिग्री की रिकार्डिंग करता है और ड्रोन कैमरे की तरह पूरे बसस्थानक परिसर को एक ही कैमरे में कैद कर लेता है. यह सभी कैमरे एचडी क्वॉलिटी के है. वहीं यातायात नियंत्रक के कमरे के पास ही एक सक्रीन लगाई गई है. जिसके द्बारा 24 घंटे निगरानी रखी जाती है. यहां पर कैमरे के फुटेज को चेक किया जाता है और सारा डेटा एक महीने तक स्टोर किया जाता है. स्टोर डेटा की गहन जांच की जाती है.
दूसरी तरफ बस स्थानक के भीतर एक पुलिस चौकी है और यहां 24 घंटे पुलिस कर्मी तैनात रहते है. दिलचस्प बात यह है कि पुलिस प्रशासन ने पूर्व- पश्चिम- उत्तर- दक्षिण चार अलग- अलग इलाकों में चार सीसीटीवी कैमरे लगाए है. बसस्थानक पर 24 घंटे पुलिस की मौजूदगी रहती है. जिसमें 2-3 पुलिस कर्मी, महिला पुलिस कर्मी और रात में दो पुलिस कर्मी तैनात रहते है. पुलिस हे. कॉ. सुनील डेलगुंडे ने बताया कि पूणे की घटना के बाद डीसीपी गणेश शिंदे, एसीपी और अन्य अधिकारियों ने हाल ही में बसस्थानक का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है.