अमरावती

मोर्शी में अज्ञात रोग से 12 मुर्गियां मरी

पशु वैद्यकीय अधिकारियों ने लिये सैम्पल

अमरावती/दि.12 – जिले में अब तक कहीं पर भी बर्ड फ्ल्यू सदृश्य स्थिति नहीं पायी गयी है. इसके बावजूद प्रतिबंधात्मक उपाययोजनाओं के निर्देश दिये गये है. विगत दिनों जहां बडनेरा उपनगर में 28 मुर्गियां अकस्मात मृत पायी गयी थी, वहीं अब मोर्शी शहर के गधेघाट क्षेत्र में बबलू खान नामक व्यक्ति के यहां 12 मुर्गियां मृत पायी गयी. जिसके बाद तहसील पशु संवर्धन वैद्यकीय अधिकारी डॉ. पंकज भोपसे ने गधेघाट परिसर में मृत पायी गयी मूर्गियों के रक्त के सैम्पल लिये. जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाया जा रहा है.
वहीं पता चला है कि, अज्ञात बीमारी के चलते मारी गयी मुर्गियों को गढ्ढा खोदकर दफनाया गया. तहसील पशुवैद्यकीय अधिकारी डॉ. पेठे के मुताबिक इन मुर्गियों की मौत का बर्ड फ्ल्यू से कोई संबंध नहीं है. हालांकि बावजूद इसके समूचे जिले में बर्ड फ्ल्यू को लेकर जबर्दस्त भय व हडकंप देखा जा रहा है, क्योेंकि धारणी तहसील के दिया गांव में 3 कौवे व 1 उल्लू सहित बडनेरा में 28 मुर्गियों के अलावा अन्य 2 पक्षी मृत पाये गये. इन सभी मृत पक्षियों के सैम्पल भी जांच के लिए पुणे स्थित प्रयोगशाला में भेजे गये है.

Related Articles

Back to top button