अमरावती

घनकचरा व्यवस्थापन प्रकल्प के लिए मिले 12 करोड रूपये

केंद्र के साथ ही राज्य सरकार ने भी दी निधी

  • प्रकल्प की राह हुई आसान

अमरावती/दि.16 – महानगरपालिका के बहुचर्चित घनकचरा व्यवस्थापन प्रकल्प के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा एकत्रित तौर पर 11 करोड 87 लाख 33 हजार 895 रूपये मंजुर किये गये है. नगरविकास विभाग द्वारा कल 15 मार्च को सरकारी निर्णय जारी करते हुए यह निधी महानगरपालिका को वितरित किये जाने को मान्यता दी गई. ऐसे में यह निधी मिल जाने के चलते विगत अनेक वर्षों से प्रलंबित रहनेवाले घनकचरा प्रकल्प का काम करना अब आसान हो गया है.
बता दें कि, देश के सभी शहर पूरी तरह साफ-सुथरे, निरोगी व रहने योग्य रहे तथा नागरिकों को स्वच्छ व स्वास्थ्यपूर्ण पर्यावरण मिले, इसके अलावा देश के सभी शहरों में नागरिकों के पास घर में ही शौचालय की सुविधा उपलब्ध हो, इस उद्देश्य से केंद्र सरकार ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ शुरू किया. जिसकी तर्ज पर महाराष्ट्र राज्य में ‘स्वच्छ महाराष्ट्र अभियान’ चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत सभी शहरों में कचरे का निस्सारण करने हेतु घनकचरा व्यवस्थापन प्रकल्प शुरू किये जा रहे है. इसी के तहत स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत केंद्र सरकार ने राज्य की 21 स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं में घनकचरा व्यवस्थापन प्रकल्प साकार करने हेतु दूसरी किश्त के तौर पर 10 करोड 62 लाख 10 हजार 885 रूपये राज्य को आवंटित किये. वही राज्य सरकार द्वारा इसमें अपना 40 फीसद योगदान देते हुए 7 करोड 8 लाख 7 हजार 956 रूपये जोडे गये और अब कुल 17 करोड 70 लाख 18 हजार 141 रूपये राज्य की स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं को वितरित करने हेतु सरकारी मान्यता भी दी गई है.

ऐसे मिली रकम

अमरावती महानगरपालिका ने 40 करोड 70 लाख 87 हजार 641 रूपये कीमत के डीपीआर को राज्य की उच्चाधिकार समिती द्वारा मान्यता दी गई है. जिसमें से 14 करोड 24 लाख 80 हजार 337 रूपये केंद्र सरकार का तथा 9 करोड 49 लाख रूपये राज्य सरकार का हिस्सा है. इसमें से पहली किश्त की तौर पर केंद्र सरकार ने 7 करोड 12 लाख रूपये तथा राज्य सरकार ने 4 करोड 74 लाख रूपये पहले ही अदा कर दिये है. वही अब दूसरी किश्त के तौर पर अमरावती महानगर पालिका को 11 करोड 87 लाख रूपये की निधी आवंटित की गई है. जिससे अब घनकचरा व्यवस्थापन प्रकल्प के शुरू होने का रास्ता खुल गया है एवं बहुत जल्द यह काम रफ्तार पकडेगा.

Related Articles

Back to top button