अमरावती प्रतिनिधि/दि.16 – पिछल वर्ष यानी 2020 कोरोना महामारी के चलते जारी किये गए लॉकडाउन में ही बीत गया. समूचे सालभर कोरोना से निपटने की चुनौतियां लोगों के सामने थी, लेकिन नये वर्ष 2021 में भी कोरोना के संक्रमण की रफ्तार जस की तस बनी हुई है. इस जनवरी महिने के पहले 15 दिनों में यानी कल 15 जनवरी तक अमरावती जिले में 12 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हुई थी. वहीं पॉजिटीव मरीजों का आंकडा 1 हजार 12 पर पहुंच चुका है.
कोरोना को लेकर शुरुआती दौर में जिस तरह का खौफ बना हुआ था वह अब पूरी तरह खत्म हो चुका है किंतु कोरोना के चलते व्यापार समेत लोगों की जीवनशैली पर भी इसका असर दिखाई दिया. पिछले मार्च महिने से अब तक कोरोना ने जिले के हर गांव, हर गली मोहल्ले में अपना जाल बिछाया है किंतु कोरोना बाधित मरीजों की मौत का आंकडा 400 के पार पहुंचने से स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. आज भले ही कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार और प्रशासन लक्ष्य केंद्रीत कर रहा है, लेकिन कोरोना बाधितों की रफ्तार लगातार बढ रही है. हर रोज 50 से ज्यादा यानी कभी 60 तो कभी 70 मरीज कोरोना बाधित पाये जाते है. उसीमें हाईरिस्क मरीजों पर स्वास्थ्य विभाग अपना लक्ष्य केंद्रीत कर चुका है. स्थानीय सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में आज भी 100 बेड की व्यवस्था मौजूद हैं. 1 जनवरी से कल 15 जनवरी तक यानी नये वर्ष के शुरुआती 15 दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकडा 1 हजार 12 पर पहुंचा हैं. वहीं इन 15 दिनों में 12 संक्रमित मरीजों ने दम तोडा है.