अमरावती

12 कर्मचारियों ने तबादला मामले से अपना पल्ला झाडा

मामला रेल्वे वैगन कारखाने के 15 कर्मियों के स्थानांतरण का

अमरावती/दि.25 – गत रोज बडनेरा के निकटस्थ काटआमला रोड स्थित रेल्वे वैगन कारखाने में कार्यरत 15 कर्मचारियों का तबादला पश्चिम बंगाल के खडकपुर में किये जाने की खबर सामने आयी थी. जिसके बाद रेल्वे वैगन कारखाने के काम का ठेका रहनेवाले प्रेमका रेल इंजिनिअर्स लि. नामक कंपनी में हलचल मच गई. पश्चात पता चला कि, जिन कर्मचारियों का कंपनी द्वारा तबादला नहीं किया गया और जिनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है, ऐसे 12 कर्मचारियों के नाम भी तबादला किये गये कर्मचारियों ने अपने फायदे के लिए अपने साथ जोडे है और उनके पुराने हस्ताक्षरों का प्रयोग करते हुए मनपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय को दिये है. जहां से यह जानकारी मीडिया तक पहुंची.
प्रेमको रेल इंजिनिअर्स कंपनी में कार्यरत रहनेवाले अनुप वांगे, विनोद मोहोड, माधव पाथरे, नारायण सुरजुसे, राजेश थोरात, किशोर तायडे, राहुल जाधव, श्रीकांत अंभोरे, विजय वाकोडे, दीपक पोकले, आदित्य झोंबाडे व धीरज दिंडेकर ने दावा किया है कि, उनका इस तबादलेवाले मामले से कोई लेना-देना नहीं है और कंपनी द्वारा उनका तबादला भी नहीं किया गया है. किंतु इसके बावजूद कंपनी की ओर से तबादला किये गये कुछ कर्मचारियों ने अपना तबादला रूकवाने हेतु उनके नामों और हस्ताक्षरों का गलत तरीके से प्रयोग किया है. किंतु इस खबर के साथ उनके नाम प्रकाशित होने की वजह से अब उनकी परेशानियां काफी बढ गई है. जबकि उनका इस पूरे मामले से कोई वास्ता नहीं है, क्योंकि कंपनी ने उनका कोई तबादला ही नहीं किया है.

Related Articles

Back to top button