विविध मांगों को लेकर वडगांव माहुरे के 12 परिवार का अनशन शुरू
46 परिवार को पीआर कार्ड देने, प्रधानमंत्री व रमाई आवास योजना का लाभ देने की मांग
अमरावती/ दि. 20 – वडगांव माहुरे के 46 परिवार को घर टैक्स लगाकर पीआर कार्ड देने, प्रधानमंत्री व रमाई आवास योजना का लाभ देने समेत विविध मांगों को लेकर 12 परिवार के सदस्यों ने भीम ब्रिगेड के बैनरतले जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अनशन शुरू कर दिया है.
जिलाधिकारी पवनीत कौर को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि वडगांव माहुरे के 46 परिवार के मकानों को टैक्स लगाकर उसे नियमित करने, वर्ष 2011 के पूर्व सबूत न रहनेवाले 23 परिवार को जगह से न हटाकर उन्हें नियमानुकूल करने, गांव में इलेक्ट्रिक पोल का का काम शुरू करने, 46 परिवार को पीआर कार्ड देने तथा प्रधानमंत्री व रमाई आवास योजना का लाभ देने, इन परिवारों को नियमानुसार काम देने की मांग की गई है. अनशन पर बैठनेवालों ने बाबाराव धुर्वे , रंजना कुंभेकर, शुभम वानखडे, पंकज खिल्लारे, गौतम गवली, उमेश गाडवे, नरेश वानखडे, शिवप्रसाद धुर्वे, गीताबाई बावने, सुनंदा उईके, प्रकाश वानखडे, रेश्मा रामटेके आदि का समावेश है. इन अनशनकर्ताओं ने यह भी चेतावनी दी है कि आगामी 3 दिनों में उनकी मांगे पूर्ण नहीं की गई तो जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आत्मदाह करेंगे. ज्ञापन सौंपने वालों में भीम ब्रिगेड के संस्थापक अध्यक्ष राजेश वानखडे, जिला प्रमुख प्रवीण मोहोड, महासचिव बिक्रम तसरे, अंकुश आठवले, कबीर सारवान, नितीन काले, उमेश कांबले, प्रवीण वानखडे, शरद वाकोडे, मनोज चक्रे, अविनाश जाधव, केशव युवराले, गौतम सवई, प्रफुल्ल तंतरपाले, सुशील चोरपगार, सतीश दुर्योधन, विजय मोहोड, आदर्श शिंपी, बाबाराव धुर्वे, गौतम गवली, विजय खंडारे का समावेश था.