
परतवाडा/दि.28 – करजगांव के निकट लाखनवाडी के गुणवंत बाबा मंदिर से दर्शन कर लौट रहे दर्शनार्थियों के क्रूजर वाहन की परतवाडा से बैतूल की दिशा में जा रहे ट्रक से भीषण दुर्घटना हुई. सौभाग्य से इसमेंं किसी को गंभीर चोट नहीं आयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अकोला जिले के गायगांव तथा नांदुरा निवासी 12 भक्त लाखनवाडी में फोरव्हिलर से गुणवंत बाबा के मंदिर में दर्शन कने पहुंचे. दर्शन के पश्चात वे लामघाटी में पहुंचे. वहां से वापस लौटते समय परतवाडा से बैतूल की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक एमएच-28/बी-8931 को क्रूजर वाहन क्रमांक एमएच-04/बीवाय-1392 के चालक लापरवाही से वाहन चलाने से टक्कर हो गयी. जिसमें क्रूजर वाहन का सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. सौभाग्य से चालक सहित 12 यात्री मामूली रुप से घायल हुए है, इस हादसे से परतवाडा से बैतूल आने-जाने वाले वाहनों की यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हुई थी.