अमरावतीमुख्य समाचार

जेवड नगर में पकडा गया 12 किलो गांजा

गांजा तस्कर हुआ फरार, तलाश जारी

अमरावती /दि.22- शहर पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा के एटीबी पथक ने गुप्त सूचना के आधार पर 21 अगस्त की शाम 6.30 बजे के आसपास जेवड नगर परिसर में रहने वाले गजानन महादेव डोंगरे (41) के घर पर छापा मारा. जहां से 12.798 किलो गांजे की खेप बरामद की गई. साथ ही गांजा विक्री हेतु प्रयोग में लाए जाने वाले प्लास्टिक पाउच से भरी थैली और गांजे की नापतोल करने हेतु प्रयोग में लाए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक वजन काटे सहित कुल 1 लाख 29 हजार रुपए का माल बरामद किया गया.
पुलिस द्बारा की जाने वाली कार्रवाई की भनक लगते ही गजानन डोंगरे अपने घर से फरार हो गया था. जिसकी पुलिस द्बारा तलाश की जा रही है. साथ ही गजानन डोंगरे सहित घर में मौजूद एक महिला के खिलाफ राजापेठ पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 22 व 29 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया. यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल व सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा यूनिट-1 के पीआई आसाराम चोरमले व यूनिट-2 के पीआई राहुल आठवले के नेतृत्व में एपीआई योगेश इंगले, पोहेकां अजय गाडेकर, सुधीर गुडधे व जगन्नाथ लुटे तथा नापोकां सुधीर सोनपरोते, अमर बघेल व सैय्यद इमरान अली द्बारा की गई.

Back to top button