ऑनलाइन फ्रॉड करनेवाले 12 सदस्य मुंबई पुलिस के हाथ लगे
मुंबई पुलिस की दर्यापुर में बडी कार्रवाई से हडकंप
* जारी है पूछताछ, लैपटॉप, मोबाइल, फोरविलर और दो बाईक जब्त
* तीन माह से रहते थे किराए के मकान में
अमरावती/दि. 15 – ऑनलाइन फ्रॉड करने के मामले में मुंबई पुलिस के दल ने आज दर्यापुर के सदानंद कॉलोनी में बडी कार्रवाई करते हुए गिरोह के 12 सदस्यों को एक ही जगह से पकडने में सफलता प्राप्त की है. इन जालसाजों के पास से मुंबई पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल, एक फोरविलर और दो मोटर साइकिल जब्त की है. इन सभी आरोपियों से दर्यापुर थाने में मुंबई पुलिस की पूछताछ जारी है.
जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस को एक ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में आरोपी की तलाश थी. पुलिस इस जालसाज की सरगर्मी से तलाश कर रही थी. तब मुंबई पुलिस के हाथ इस जालसाज का लोकेशन दर्यापुर मिला. इस जानकारी के आधार पर मुंबई पुलिस का दल तत्काल दर्यापुर आ पहुंचा. दर्यापुर पुलिस की सहायता से मुंबई पुलिस के दल ने दर्यापुर के साईनगर परिसर के सदानंद कालोनी में रहनेवाले बंडू पवार के यहां छापा मारा. बंडू पवार के इस मकान में 12 युवक एक साथ किराए से रहते पाए गए. ऑनलाइन फ्रॉड करनेवाले यह 12 सदस्य एक ही स्थान पर एक साथ मिलने से दर्यापुर में खलबली मच गई. यह सभी जालसाज पिछले तीन महिने से बंडू पवार के यहां किराए से रह रहे थे. इसके बावजूद दर्यापुर पुलिस को इस बात की भनक न रहने से आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है. मुंबई पुलिस आज अचानक दर्यापुर पहुंचने और स्थानीय पुलिस की सहायता से ऑनलाइन फ्रॉड करनेवाले 12 सदस्यों को एक साथ दबोचने से अमरावती ग्रामीण पुलिस महकमे में हडकंप मच गया है. इन सभी जालसाजों को मुंबई पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर उनके पास से लैपटॉप, मोबाइल, फोरविलर और दो मोटर साइकिल जब्त की है. सभी आरोपियों से खबर लिखे जाने तक दर्यापुर थाने में लाकर पूछताछ की जा रही थी. मुंबई का जालसाजी का वह मामला कौनसा है, जिसके लिए मुंबई पुलिस दर्यापुर पहुंची, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. इन जालसाजों ने और कोई घटनाओं तो अंजाम नहीं दिया, इस बाबत भी पूछताछ जारी है. एक साथ 12 सदस्य एक ही स्थान से पकडे जाने के कारण ऑनलाइन फ्रॉड के अनेक मामले उजागर होने की संभावना जताई जा रही है. मुंबई पुलिस की यह कार्रवाई जारी रहते घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी.
* कौन है यह 12 आरोपी?
ऑनलाइन फ्रॉड के यह 12 सदस्य कौन है? उन्हें साईनगर के सदानंद कॉलोनी निवासी बंडू पवार ने किस आधार पर अपना मकान किराए से दिया, क्या इस गिरोह में कोई दर्यापुर का सदस्य है, पिछले तीन माह में इस मकान में किराए से रहते इन जालसाजो ने कितनी घटनाओं को अंजाम दिया, उनके पास फोरविलर, लैपटॉप, दुपहिया सहित अन्य साहित्य कहां से आया इस बाबत मुंबई पुलिस की पूछताछ जारी है. मकान मालिक बंडू पवार को एक ही स्थान पर यह 12 जालसाज रहते संदेह नहीं हुआ क्या? इस बाबत भी देखा जा रहा है. आवश्यकता पडने पर मकान मालिक को भी संदेह के घेरे में लिया जा सकता है.