अमरावती

तलेगांव दशासर में मिले डायरिया के 12 मरीज

एक ही परिवार के 5 लोगों का समावेश

* दूषित पानी का असर
तलेगांव दशासर/ दि. 18- स्थानीय वार्ड क्रमांक 2 और 3 में उल्टी दस्त के मरीज पाए जाने से गांव में हडकंप मच गया. जिसमें स्वास्थ्य विभाग व ग्राम पंचायत प्रशासन ने सभी जलस्त्रोतों के पानी के नमूने लेकर जांच हेतु भिजवाए. शनिवार की रात तक यहां डायरिया के लगभग 12 मरीज पाए गये. जिसमेें एक ही परिवार के पांच लोगों सहित एक 12 वर्षीय बालिका का समावेश है.
4 लोगों को उपचार के पश्चात घर भेज दिया गया. जबकि 4 लोग अभी भी अमरावती और यवतमाल में उपचार करवा रहे है. स्वास्थ्य अधिकारी विवेक सुधेवाद व ग्राम पंचायत सरपंच मीनाक्षी ठाकरे ने वार्ड क्रमांक 2 में स्थित हैंडपंप का पानी रिपोर्ट आने तक इस्तेमाल न करे, ऐसा लोगों को सूचित किया. वहीं गांव में स्थित कुओं तथा हैंडपंप में क्लोरिन व ब्लीचिंग पावडर डालने की शुरूआत कर दी गई.

Related Articles

Back to top button