12 प्रतिशत जुर्माना वसूला, माह में बढते है अनपेड ई-चालान
सन 2023 में 2.12 लाख वाहन चालकों से वसूला जुर्माना
अमरावती/दि.15– ग्रामीण पुलिस दल के जिला यातायात शाखा ने जनवरी से मार्च दौरान लगभग 51 हजार 598 वाहन चालकों को ई-चालान से 2 करोड 61 लाख 16 हजार 200 रूपए का जुर्माना वसूला अर्थात उस चालान संबंधी जानकारी वाहन चालकों के मोबाइल पर भेजी गई. किंतु उसमें केवल 12 प्रतिशत अर्थात 13 हजार 694 वाहन चालकों ने 32 लाख 25 हजार 100 रूपए जुर्माना भरा. लगभग 37 हजार 904 वाहन धारकों ने उनके पास 2 करोड 28 लाख 90 हजार 100 रूपए जुर्माना भरा ही नहीं.
* सन 2023 में 2.12 लाख वाहन चालकों से वसूला जुर्माना
ग्रामीण यातायात शाखा ने सन 2023 इस वर्षभर में कुल 2 लाख 12 हजार 438 वाहन चालकों को 10.67 करोड रूपए का जुर्माना लगाया.
* जुर्माना भरो अन्यथा लायसेंस रद्द
– अनपेड चालान धारको ने उनके वाहन पर जुर्माना यातायात शाखा सहित पास के पुलिस थाने में भरे. अन्यथा जुर्माना बकाया रहने पर संबंधित वाहन धारकों का लायसेंस निलंबित किया जाता है.
– जुर्माना न भरनेवाले चालकों के खिलाफ न्यायालय में मामला दर्ज किया जाता है. वह टालने के लिए वाहन धारक बकाया जुर्माने की रकम तत्काल भरने का आवाहन ग्रामीण यातायात शाखा प्रमुख सतीश पाटिल ने किया है.
* 1.78 करोड भरे, 8.88 बकाया
यातायात शाखा ने विगत वर्ष जनवरी से दिसंबर दौरान 1 करोड 78 लाख 91 हजार 650 रूपए जुर्माना वसूल किया तथा लगभग 8.88 करोड रूपए जुर्माना बकाया है. इस बार तीन माह में अनपेड चलान में 2.28 करोड रूपए भरे.
विगत वर्ष केवल 1.79 करोड रूपए का जुर्माना वसूल हुआ तथा इस बार पहले तीन माह में अनपेड चालान की रकम 2.28 करोड के भीतर है. चालान धारक बकाया जुर्माना तत्काल भरे.
विशाल आनंद, पुलिस अधीक्षक