अमरावतीमहाराष्ट्र

हव्याप्र के 12 निशानेबाजों का पूर्वी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन

महू में होने वाली आर्मी मार्कशिप यूनिट के इंडिया ओपन चैम्पियनशिप-24 में लेगे भाग

अमरावती/दि.13– महाराष्ट्र एयर एंड फायर आर्म प्रतियोगिता अप्रैल 2024/1 हाल ही में आयोजित प्रतियोगिता में श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल शूटिंग रेंज अमरावती में प्रशिक्षण ले रहे विभिन्न आयु वर्ग के 12 राइफल/पिस्टल निशानेबाजों का प्री-नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है. इस टूर्नामेंट में अपनी योग्यता सिद्ध कर इन खिलाड़ियों को 21 मई से 27 मई तक आर्मी मार्कशिप यूनिट महू इंदौर में आयोजित होने वाली इंडिया ओपन चैम्पियनशिप-24 में भाग लेने का अवसर मिला है.

चयन हुए खिलाडियों में योगेश्वर कुरवाडे, यश वेनी, सावी गुल्हाने, इशान घारू आदि को राइफल शूटिंग और ध्रुव काले, श्लोक काले, भूषण मिश्रा, नीलिमा गुलबे, अभिषेक सिंह, समर्थ वारे, हृषिकेश धुले, रिया काले आदि 12 निशानेबाजों का 10 मीटर रेंज पिस्टल शूटिंग के लिए चयन हुआ. ऐसा आगामी प्री-नेशनल प्रतियोगिता के लिए किया गया है. विद्यार्थियों ने बताया कि शूटिंग विभाग के प्रमुख राहुल उघले के मार्गदर्शन में वे सफलता हासिल करने में सफल रहे.

खिलाडियों की इस सपलता पर मंडल के प्रमुख सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, उपाध्यक्ष डॉ. श्रीकांतराव चेंडके, सचिव प्रो. डॉ. माधुरीताई चेंडके, कार्यकारी अध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे, प्रो. रवीन्द्र खांडेकर, प्रो. आनंद महाजन, डॉ. ललित शर्मा सहित सभी अधिकारी, प्रशिक्षक, कर्मचारी व छात्रों ने चयनित निशानेबाज छात्रों को बधाई तथा उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

 

Related Articles

Back to top button