अमरावतीमहाराष्ट्र

उर्दू सैफी के 12 विद्यार्थी मेरिट में

आफिया खान 92 प्रतिशत के साथ अव्वल

अमरावती/दि.5– कक्षा 12 वीं के आज घोषित राज्य बोर्ड के नतीजों में उर्दू सैफी उच्च माध्यमिक शाला ने बढिया रिजल्ट दिया. तीनों ही शाखाओं में यहां के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. शाला के 95.64 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे हैं. 92 प्रतिशत अंकों के साथ आफिया खान अव्वल रही. प्राचार्य डॉ. इरफान अहमद खान के हस्ते शाला के 12 मेरिट विद्यार्थियों का सत्कार किया गया. संस्थाध्यक्ष अनवर खान बिल्डर और सभी पदाधिकारियों ने सफल छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया है.
मेरिट छात्राओं में आफिया खालिद खान 92.00, तबस्सुम तनवीर अहमद जवेरिया 88.50, मारिया फातेमा जावेद खान 86.83, अलविना फातेमा सैयद जुबेर 85.17, आफ्षा सहर रफिक खान 83.67, सारा समीन शाहीद हुसैन 83.33, सकीना सिफत मोहम्मद शकील 83.17, अलिजा इरम आतीफ खान 82.17, सफाना फातेमा मोहम्मद अजमत 82.00, सिमरन अंजुम शेख मुश्ताक 80.17, जोहा फातेमा शेख जमीर 80.17, तंजीला महेक अब्दुल जमीर 79.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चुके हैं.

Back to top button