अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – स्थानीय पोटे अभियांत्रिकी महाविद्यालय में हाल ही में कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया. इस कैम्पस ड्राइव में इंजिनियरिंग के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत 12 छात्रों की एक्सेंचर कंपनी में चयन किया गया. इनमें दिपेश नखाते, सुशांत श्रीवास्तव, प्रणव गंगन, अंकित पोटे, समीक्षा भांगे, सामरादनी होले, कृतिका विंचूरकर, संजोगिता मिश्रा, मधुरिता बेलसरे, रिया राघानी, समीक्षा भटकर, तुषार परवेज का समावेश है.
बता दें कि लगातार तीन वर्षों से महाविद्यालय में छात्रों के प्लेसमेंट का आलेख बढ़ता जा रहा है. अब तक बीते तीन वर्षों में 1200 से ज्यादा छात्रों को जॉब ऑफर मिले हैं. छात्रों के कैम्पस प्लेसमेंट में सहायक रहने वाले सभी प्रकार की ट्रेनिंग छात्रों को फिनिशिंग स्कूल व्दारा मुफ्त में दी जा रही है. इनमें एटीट्यूट, रिसोनिंग, इंग्लिश कम्युनिकेशन, ग्रुप डिस्कशन का समावेश किया गया है. महाविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के नागपुर, पुणे व मुंबई के अलावा हैदराबाद में कार्पोरेट ऑफीसेस रहने से नियमित रोजगार के अवसर छात्रों को मिल रहा है. महाविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की डीन प्रा. मोनिका उपाध्याय के मार्गदर्शन में संपूर्ण विभाग कार्यरत है. अब तक 70 से अधिक कंपनियों के कैम्पस ड्राइव वर्चुअल पध्दति से पूरे हुए हैं.