अमरावती

रिपब्लिकन सेना के जिला अध्यक्ष चोरपगार समेत 12 तहसील प्रमुखों ने दिया इस्तीफा

संगठन को जिले में लगा बडा झटका

दर्यापुर/दि.4– समुचे अमरावती जिले में पहचाने जाने वाले रिपब्लिकन सेना पार्टी पश्चिम विदर्भ जिला प्रमुख, निष्ठावान समाजसेवी व सभी की हमेशा सहायता करने वाले संजय चोरपगार ने हाल ही में इस्तीफा देने की जानकारी सामने आई है. चोरपगार ने इस्तीफा देने से खलबली मच गई है. रिपब्लिकन सेना के जिलाअध्यक्ष पद से इस्तीफ क्यों दिया? इस बारे में पूछने पर संजय चोरपगार ने रिपब्लिकन सेना के वरिष्ठ पदाधिकारियों पर आरोप करते हुए कहा कि, संपूर्ण जिले में मैने तहसील पदाधिकारी कार्यकारिणी गठित की थी. और संपूर्ण जिले में मेरे कार्यक्षेत्र में बेहतर कार्य किया. अपने पद का गैरउपयोग न करते हुए कार्य के प्रति निष्ठावान रहा हूं और दिन रात संगठन के विस्तार के लिए कार्य किया. इसके बावजूद रिपब्लिकन सेना के अधिकारी ने झूठे आरोप करते हुए मुुझे ठेस पहुंचाई. जिस स्थान पर निष्ठावान रहने के बाद भी बदनामी हो रही हो तो वहां मैं काम नहीं करूंगा, ऐसा संजय चोरपगार ने बताया.

रिपब्लिकन सेना के जिलाध्यक्ष संजीव चोरपगार समेत 12 तहसील प्रमुखों ने अपना इस्तीफा दिया है. इनमें बाबुराव नितनवरे-दर्यापुर, शालिकराम उईके-अंजनगांव, विजय नितनवरे-अचलपुर, शिवदास भिलावेकर-चिखलदरा, रामा मालवी-धारणी, शुभम इंगले-भातकुली, संजय शंकरपाले-अमरावती, धम्मपाल गजभिये-धामणगांव, सुदर्शन खरात-मोर्शी, श्रीकृष्ण तंतरपाडे-चांदूरबाजार, राजरत्न रामटेके-चांदुर रेल्वे, गणेश पवार-तिवसा इन तहसील प्रमुखों ने इस्तीफा दिया है.

Related Articles

Back to top button