अमरावती

नि:शुल्क प्रवेश के लिए एक सप्ताह में 12 हजार आवेदन

अमरावती विभाग में 946 शालाओं का समावेश

8854 सीटें, 17 मार्च तक अवधि
अमरावती/दि.9- आर्थिक दृष्टि से कमजोर घटक के विद्यार्थियों के लिए चलाए जा रहे आटीई प्रक्रिया अंतर्गत अमरावती विभाग के पांचो जिलों में 8 मार्च तक 12 हजार 828 आवेदन दाखिल हुए है. संभाग की 946 शालाओं में 8854 सीटों के लिए 1 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरु की गई है. 17 मार्च तक पालकों से ऑनलाइन प्रणाली से आवेदन मंगवाए गए है. विशेष यानी 8 दिनों में 12 हजार से अधिक पालकों व्दारा आवेदन किए जाने से यह आंकडा 17 मार्च से तिगुने से अधिक बढने की संभावना जताई जा रही है.
सभी माध्यम और सभी व्यवस्थापन की शालाओं में 25 प्रतिशत सीटें आर्थिक रुप से कमजोर घटक के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित रखी जाती है. इन सीटों के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया चलाई जाती है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन मंगवाना शुरु हो गया है. आरटीई प्रक्रिया के माध्यम से भरी जानेवाली सीटों में अमरावती जिले की 236, बुलढाणा 227, अकोला 190, वाशिम 99 और यवतमाल 194 ऐसे कुल 946 शालाओं का इसमें समावेश है. इन शालाओं में कुल 8854 सीट ऑनलाइन प्रणाली से भरी जानेवाली है. इसके लिए पालकों व्दारा अपने पाल्यों के ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे है. शिक्षण संचालनालय की वेबसाइट पर यह आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरु है. 8 मार्च तक पालकों व्दारा किए गए आवेदनों की संख्या 12 हजार 828 तक पहुंची है. संपूर्ण राज्य में आरटीई की 8828 शालाओं में 1 लाख 19 हजार 969 सीटें भरी जानेवाली है.
* अमरावती विभाग की उपलब्ध सीटें
जिला शाला सीटें
अमरावती 236 2305
अकोला 190 1827
बुलढाणा 227 1946
वाशिम 99 0786
यवतमाल 194 1990

Related Articles

Back to top button