अमरावती

12 से 14 उम्र के बच्चो का टीकाकरण संपन्न

मोर्शी/दि.29– आज 29 मार्च को 12 से 14 उम्रगुट के बच्चों का टीकाकरण स्व. अण्णासाहब कानफोडे स्मृति विद्यालय में संपन्न हुआ. जिसमेें डॉ. संगीता जैन, भारती राउत, अर्चना पवार व अभिजीत खैरकर ने शिविर को सफल बनाने की जिम्मेदारी निभाई. इस शिविर में शाला के मुख्याध्यापक इंगोले प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इस शिविर का लगभग 100 विद्यार्थियों ने लाभ लिया. शिविर को सफल बनाने के लिए शाला के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने प्रयास किया.

Back to top button