अमरावती-पुणे, महाराष्ट्र एक्सप्रेस समेत 12 गाडिया रद्द
भुसावल से भादली सेक्शन में चौथी लाइन का काम शुरु
अमरावती/ दि.29 – मध्य रेलवे के भुसावल विभाग अंतर्गत भुसावल से भादली सेक्शन के बीच चौथी रेलवे लाइन बिछाने का काम शुरु किये जाने के कारण कल गुरुवार 30 व शुक्रवार 31 मार्च ऐसे 2 दिन ब्लॉक लिया गया है. इस वजह से 29 से 1 अप्रैल के बीच मुंबई हावडा मार्ग की अमरावती-पुणे सुपर फास्ट एक्सप्रेस, अमरावती-सुरत एक्सप्रेस, महाराष्ट्र एक्सप्रेस समेत 30 रेलगाडियां रद्द की गई है.
कुछ रेलगाडियों को अन्य मार्ग से मोडा गया है और कुछ रेलगाडी की सीमा मर्यादित की गई है. पुणे-अमरावती एक्सप्रेस 29 मार्च, अमरावती-पुणे एक्सप्रेस 30 मार्च, सुरत-अमरावती एक्सप्रेस 30 व 31 मार्च, अमरावती-सुरत एक्सप्रेस 31 मार्च व 1 अप्रैल, नागपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 29 मार्च, अहमदाबाद-नागपुर एक्सप्रेस 30 मार्च, पुणे-नागपुर एक्सप्रेस 30 मार्च, नागपुर-पुणे एक्सप्रेस 31 मार्च, भुसावल-वर्धा एक्सप्रेस 31 मार्च, वर्धा-भुसावल एक्सप्रेस 31 मार्च मार्च, कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस 29 मार्च और गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस 31 मार्च को रद्द की गई है.