अमरावती

बडनेरा से 12 रेलगाडियां गुजरती है 130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पर

मूलभूत कामों के चलते रेलगाडियों की गति बढी

अमरावती/दि.17– इस समय बडनेरा रेल्वे स्टेशन से 12 रेलगाडियां प्रति घंटा 130 किमी की रफ्तार से चलती है. मध्य रेल्वे द्वारा किए जाने वाले मूलभूत कामों की वजह से रेलगाडियों की रफ्तार बढ गई है और यात्रा में लगने वाला समय घटकर कम हो गया है. बता दें कि, इगतपुरी-भुसावल तथा भुसावल-बडनेरा सेक्शन के बीच मूलभूत कामों को बडी तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है. यही वजह है कि, ईगतपुरी-भुसावल सेक्शन (308.12 किमी) तथा भुसावल-बडनेरा सेक्शन (218.53 किमी) में 12 रेलगाडियां प्रतिघंटा 130 किमी की रफ्तार से दौड रही है. इन दोनों सेक्शनों के बीच रेल पटरियों की कुल लंबाई 526.65 किमी है.

बता दें कि, बडनेरा रेल्वे स्टेशन से 130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने वाली रेलगाडियों में गाडी संख्या 12111 सीएसएमटी-अमरावती एक्सप्रेेस, गाडी संख्या 12112 अमरावती-सीएसएमटी एक्सप्रेस, गाडी संख्या 12290 नागपुर-सीएसएमटी एक्सप्रेस, गाडी संख्या 12860 हावडा-सीएसएमटी एक्सप्रेस, गाडी संख्या 12289 सीएसएमटी-नागपुर एक्सप्रेस, गाडी संख्या 12859 सीएसएमटी-हावडा एक्सप्रेस, गाडी संख्या 12106 गोंदिया-सीएसएमटी एक्सप्रेस, गाडी संख्या 12810 हावडा-सीएसएमटी एक्सप्रेस, गाडी संख्या 12105 सीएसएमटी-गोंदिया एक्सप्रेस, गाडी संख्या 12809 सीएसएमटी-हावडा एक्सप्रेस, गाडी संख्या 12405 भुसावल-हजरत निजामोद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस व गाडी संख्या 12406 हजरत निजामोद्दीन-भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस इन 12 रेलगाडियों का समावेश है.

* सेक्शन निहाय दूरी व गति
मध्य रेल्वे द्वारा फिलहाल ईगतपुरी-बडनेरा सेक्शन के 526.65 किमी, पुणे-दौंड सेक्शन के 75.59 किमी तथा इटारसी-नागपुर-वर्धा-बल्हारशाह सेक्शन के 509.05 ऐसे कुल 1111.29 किमी की दूरी पर 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से रेलगाडियां चलाई जा रही है. वहीं दौंड-वाडी सेक्शन के 337.44 किमी की रेल पटिरियों पर रेलगाडियों की रफ्तार बढाने का काम किया जा रहा है तथा जल्द ही इस विभाग में भी 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से रेलगाडियां चलेगी. मध्यरेल्वे द्वारा अपने यात्रियों को सुरक्षित व आनंददायक यात्रा का अनुभव कराने हेतु तमाम आवश्यक प्रयास किए जा रहे है.

Related Articles

Back to top button