अमरावती/दि.27 -आयुष्यमान भारत योजना अंतर्गत शहर में मनपा द्बारा 12 अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की जल्द ही शुरूआत की जायेगी. इसकी वजह से शहर के स्वास्थ्य केन्द्रों का तनाव कम होगा. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मनपा की स्वयं की जमीन पर निर्माण किया जायेगा. जिसके लिए मनपा शाला का चयन किया जायेगा. मनपा के पास 11 र्केन्द्रों के लिए जगह उपलब्ध है. एक केन्द्र के लिए जगह किराए से ली जायेगी.
इस उपक्रम के लिए शासन की ओर से 12.85 करोड की निधि दी गई है. एक केन्द्र के निर्माण के लिए 66 लाख रूपये खर्च किए जायेगे. प्रत्येक केन्द्र में एमबीबीएस डॉक्टर, एक स्टॉफ नर्स, अटेंडेंट, एक एमपी डब्ल्यू, एक स्वच्छता कर्मचारी की नियुक्ति की जायेगी. यह सब सेंटर अस्पतालों के जैेसे ही होंगे. जिसमें कुछ सेंटरों पर ही नागरिको का उपचार किया जायेगा. नागरिको की स्वास्थ्य सेवा के लिए सरकार की ओर से यह उपक्रम चलाया जा रहा है. जो कि जल्द ही कार्यान्वित होगा.