अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नदी में डूबने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत

अमरावती/दि.21 – स्थानीय बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत भानखेड बु. से होकर बहने वाली खोलाड नदी में डूब जाने के चलते शौर्य राजू ढोणे नामक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक कक्षा 8 वीं का छात्र रहने वाला शौर्य ढोणे विगत 12 अगस्त की दोपहर कंचे खेलने की बात कहकर अपने घर से बाहर निकला था. लेकिन वापिस ही नहीं लौटा ऐसे में शौर्य ढोने का किसी अज्ञात के द्वारा अपहरण कर लिये जाने की आशंका जताते हुए बडनेरा पुलिस थाने में इसकी गुमशुदगी को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई. परंतु अगले ही दिन यानि 13 अगस्त को सुबह 7 बजे कुछ ही दूरी पर स्थित पुल के पास शौर्य ढोणे का शव नदी के पानी में नग्न पडा दिखाई दिया. जिसकी शौर्य के पिता राजू ढोणे ने शिनाख्त भी की. पश्चात इंकवेस्ट पंचनामा करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया गया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के जरिए पानी में डूबकर मौत होने की बात स्पष्ट होते ही आकस्मित मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की गई.

Back to top button