12 वर्षीय बच्ची से छेडछाड व मारपीट
गणोजा देवी गांव की घटना

अमरावती/दि.30 – भातकुली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत गणोजा देवी गांव में रास्ते से गुजर रही 12 वर्षीय बच्ची के साथ छेडछाड करते हुए बच्ची द्वारा विरोध किये जाने पर उससे मारपीट करने की घटना घटित हुई. इस मामले में भातकुली पुलिस ने संतोष वानखडे (45, गणोजा देवी, भातकुली) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसके खिलाफ बीएनएस की धारा 74 व 75 तथा पोक्सो एक्ट की धारा 8 व 12 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक 28 अगस्त की दोपहर 4 बजे 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची गेहूं पिसवाने हेतु आटा चक्की की ओर जा रही थी. तभी गांव में स्थित मंदिर के चबूतरे पर बैठे संतोष वानखडे ने उसे देखकर ‘ओ मेरी बायको’ कहते हुए आवाज लगाई. जिससे चिढकर उक्त बच्ची ने सडक पर पडा पत्थर उठाया, तो संतोष वानखडे ने उसके गाल पर दो थप्पड मारे. जिससे उक्त बच्ची जमीन पर गिर गई. इस समय मौके पर उपस्थित एक बुजुर्ग महिला ने संतोष वानखडे को डांटा, तो संतोष वानखडे ने उक्त महिला सहित पीडिता को जान से मार देने की धमकी दी. जिसके बाद उक्त बच्ची आटा लेकर अपने घर पहुंची और उसने अपने माता पिता को पूरा मामला बताने के साथ ही यह भी बताया कि, संतोष वानखडे उसे अक्सर ही स्कूल आते जाते समय ऐसे ही चिढाता व छेडता है. जिसके बाद बच्ची के माता-पिता ने भातकुली पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.